दिल्ली से बीकानेर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन के ब्रेक शू जाम; पहियों में लगी आग

दिल्ली से बीकानेर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन के ब्रेक शू जाम; पहियों में लगी आग

Train wheels caught fire

Train wheels caught fire

बहादुरगढ़ में ट्रेन में आग लगने का मामला सामने आया है। ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला से बीकानेर जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, आसौदा रेलवे स्टेशन के नजदीक ब्रेक शू जाम हो गए, जिसके कारण पहियों में आग लग गई। बहादुरगढ़ में दिल्ली के सराय रोहिल्ला से बीकानेर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन में शुक्रवार की देर रात आसौदा रेलवे स्टेशन के नजदीक ब्रेक शू जाम होने से पहियों में आग लग गई। गनीमत यह रही कि समय रहते आग्वका पता चल गया और आग पर काबू पा लिया गया। करीब पौने घंटे तक ट्रेन आसौदा स्टेशन के पास खड़ी थी।

Read also: चीन में स्कूल के हॉस्टल में हुआ बड़ा हादसा, आग लगने से 13 लोगों की मौत

इसके बाद ट्रेन यहां से रवाना हुई और रोहतक स्टेशन पर बारीकी से जांच की गई। इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।दरअसल ट्रेन नंबर 12455 शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से बीकानेर के लिए चली थी। बहादुरगढ से निकली तो आसौदा रेलवे स्टेशन के पास अचानक ट्रेन के ब्रेक शू जाम हो गए और रेल के पहियों में आग लग गई। ट्रेन को आसौदा के पास रोक दिया गया और आग बुझाने के लिए कार्य शुरू किया गया। करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया गया और फिर ट्रेन को रोहतक की तरफ रवाना किया गया। यह आग ट्रेन के कोच नंबर एस – 3 में तैनात सीटी सुभाष चंद और सीटी पवन कुमार ने गाड़ी में पहियों से धुआं निकलता देखा और गाड़ी को रुकवाया गया। इसके बाद रेलवे के अधिकारी और स्टाफ मौके पर पहुंचा और उन्होंने देखा कि ट्रेन के नीचे आग लगी हुई थी। इसके बाद अग्नि सामान यंत्रों के जरिए आग को बुझाया गया। इसके बाद यात्रियों ने राहत पाई। इसके बाद ट्रेन रोहतक पहुंची और वहां पर इसकी जांच की गई।

Train wheels caught fire

Related Posts

Latest News