हरियाणा में दिवाली से पहले व्यापारी और पुलिस आमने-सामने , जाने क्या है पूरा मामला ?

हरियाणा में दिवाली से पहले व्यापारी और पुलिस आमने-सामने , जाने क्या है पूरा मामला ?

हरियाणा के रोहतक में सोमवार (28 अक्टूबर) सुबह रेलवे रोड स्थित भिवानी स्टैंड पर दुकानों के बाहर सामान रखने को लेकर पुलिस और व्यापारी आमने-सामने हो गए। जिसके बाद व्यापारी बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। व्यापारियों ने रोड जाम कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सिटी थाना पुलिस दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाने के लिए पहुंची थी।

व्यापारियों का कहना है कि त्योहार के सीजन में उनका व्यापार जानबूझकर प्रभावित किया जा रहा है। उनकी मांग है कि त्योहार पर उन्हें इस तरह तंग न किया जाए। व्यापारियों के धरने पर बैठने की सूचना के बाद SHO रविंद्र सिंह मौके पहुंचे और व्यापारियों को शांत किया।

पुलिस का कहना है कि दिवाली के 4 दिन बचे हैं। लोग खरीदारी करने के लिए बाजार में आ रहे हैं। दुकानों के बाहर रखे सामान की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है। इसके चलते पुलिस ने दुकानों के बाहर रखे सामान व फड़ियों को हटाने के निर्देश दिए और खिलाफ कार्रवाई की बात भी की। इसी के तहत पुलिस की टीम भिवानी स्टैंड पर पहुंची। जब दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाया तो व्यापारियों ने इसका विरोध किया।

व्यापारी रामनिवास का कहना है कि त्योहारी सीजन है। इस सीजन में ही व्यापार अहम होता है। लोगों को आकर्षित करने के लिए सामान बाहर रखा जाता है और फड़ी लगाई जाती है। ऐसे में पुलिसवाले आकर उन्हें तंग कर रहे हैं। दिवाली को देखते हुए पुलिस को व्यापारियों को तंग नहीं करना चाहिए, ताकि वह ठीक ढंग से व्यापार कर पाएं।

WhatsApp Image 2024-10-28 at 11.40.52 AM

पुलिस ने रेलवे रोड, किला रोड, शोरी क्लॉथ मार्केट व मॉडल टाउन को व्हीकल फ्री जोन बनाया है। इसके लिए झज्जर रोड टी पॉइंट से कच्चा बेरी रोड वाया भिवानी स्टैंड, दुर्गा भवन मंदिर तक की सड़क को वाहन फ्री जोन बनाया गया है। इसके लिए 11 स्थानों को चिह्नित कर नाकाबंदी की है। सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक वाहनों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

झज्जर रोड टी पॉइंट पर आने वाले वाहनों को झज्जर रोड की तरफ रवाना किया जाएगा। कच्चा बेरी रोड पर आने वाले वाहनों को माता दरवाजा, दयानंद मठ चौक, गोहाना अड्डा होते हुए अंबेडकर चौक की तरफ रवाना किया जाएगा। इसी प्रकार अग्रसेन चौक से किसी भी वाहन को रेलवे रोड और भिवानी स्टैंड की तरफ जाने नहीं आने दिया जाएगा।

 

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन