हरियाणा में राव इंद्रजीत की नाराजगी से BJP में हलचल

हरियाणा में राव इंद्रजीत की नाराजगी से BJP में हलचल

हरियाणा में 4 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के बगावती तेवरों से BJP में हलचल मची हुई है। मंगलवार को महेंद्रगढ़ में अमित शाह पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में आए। यहां स्टेज पर ऐसा वाक्या हुआ कि जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है।download (1)

हुआ यूं कि अमित शाह स्टेज पर बैठे थे। उनके एक तरफ CM नायब सैनी और दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली बैठे थे। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत शाह के बाद चौथे नंबर पर बैठे थे।

इसी दौरान शाह खड़े हुए। उन्होंने CM को दाईं और से बाईं और जाने को कहा। उसी वक्त शाह ने इशारा कर राव इंद्रजीत को अपने पास बुलाया। इतनी देर में सीएम नायब सैनी दाएं से बाईं तरफ जा रहे थे तो अचानक राव इंद्रजीत ने भी उनका हाथ पकड़कर दूसरी तरफ की ओर भेज दिया। इस पर CM नायब सैनी शाह के आगे से दूसरी तरफ जाते हुए हलके लड़खड़ाते दिखे। हालांकि बाद में वह दूसरी तरफ जाकर खड़े हो गए।

इस दौरान सीएम तो खुशनुमा मूड़ में नजर आए लेकिन राव इंद्रजीत का चेहरा उतरा हुआ नजर आया। अब इस वीडियो को लेकर विरोधी सोशल मीडिया पर खूब चुटकियां ले रहे हैं।

राव इंद्रजीत केंद्र में तीसरी बार केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से नाराज चल रहे हैं। वह खुद भी कह चुके हैं कि मैं इतिहास में ऐसा नेता हूं, जिसने केंद्र में राज्य मंत्री बनने का रिकॉर्ड बना दिया है। राव इंद्रजीत को मोदी 3.0 सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था। इसके बाद से उनकी नाराजगी कई मौकों पर सामने आ चुकी है।

राव इंद्रजीत से जुड़े सूत्रों का कहना है कि हरियाणा से इस बार केंद्र में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। खट्‌टर पहली बार ही लोकसभा में चुने गए हैं। इसके बावजूद उन्हें सीधे केंद्रीय मंत्री बना दिया गया। वहीं राव इंद्रजीत 6 बार के सांसद हैं। इसी वजह से उनका दर्द ज्यादा छलक रहा है।

Latest News

किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी!  बेहद आसान तरीका किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
  आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. स्मार्टफोन में हमारी ऑनलाइन गतिविधियों,
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान
अमृतसर से बैंकॉक के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट , 27 दिसंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग
देश में 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे:केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
हरियाणा से शुरू होगा PM टीबी मुक्त देश अभियान , केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा करेंगे शुरुआत