‘दिल्ली बॉर्डर पर 13 महीने तक किसानों की सेवा की’, कंगना रनौत पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

‘दिल्ली बॉर्डर पर 13 महीने तक किसानों की सेवा की’, कंगना रनौत पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता चुनावी मैदान में उतर गए और जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। चुनावी हलचल के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने तीनों कृषि कानून को फिर से लागू करने की बात कही, जिससे विपक्ष को बड़ा मुद्दा मिल गया। इसे लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया।

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को रोहतक के मेहम विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे एक चेतावनी देना चाहते हैं। जब किसान आंदोलन हुआ था, तब आपके परिवार और घर से कोई न कोई दिल्ली बॉर्डर पर आया था। इस दौरान उन्होंने 13 महीने तक सीमा पर बैठे किसानों की सेवा की थी। वे खाना और पानी के लिए जल बोर्ड के टैंकर भेजे थे। आखिरकार जब पीएम मोदी को लगा कि वे चुनाव हार जाएंगे तो उन्होंने तीनों कानून वापस ले लिए।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि तीनों कृषि कानूनों को लेकर फिर उनकी (BJP) मंशा खराब हो रही है। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को फिर से लागू किया जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर बैठे लोग ‘नकली किसान’ हैं। इस बार ऐसा बटन दबाना कि खट्टर साहब को लगे कि वे असली खट्टर नहीं, बल्कि ‘नकली खट्टर’ हैं। ऐसा बटन दबाना कि वो दोबारा तीनों कृषि कानूनों को लाने की बात न करें।

Arvind-Kejriwal-Bail-Petitionआपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं। वोटरों को साधने के लिए तरह-तरह के वादे किए जा रहे हैं। चुनाव में एक बार फिर कृषि कानून का मुद्दा सामने आ गया। कंगना रनौत के कृषि कानून लागू करने वाले बयान ने भाजपा के लिए मुश्किल बढ़ा दी और विपक्ष को बड़ा मुद्दा दे दिया।

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन