निकाय चुनाव को लेकर हरियाणा सरकार एक्टिव:CM सैनी के अधिकारियों के साथ की बैठक

निकाय चुनाव को लेकर हरियाणा सरकार एक्टिव:CM सैनी के अधिकारियों के साथ की बैठक

विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद अब भाजपा का फोकस नगर निकाय चुनाव हैं। इस चुनाव में भाजपा जीतकर ग्राउंड स्तर तक शहरों में अपनी पैठ बनाना चाहती है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अभी से एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। शपथ के बाद मुख्यमंत्री ने पहली बैठक नगर निकायों की बुलाई हैं। बैठक में सीएम ने आदेश दिए हैं दिवाली से पहले शहरों को जगमग किया जाए। शहरों में सफाई व्यवस्था ठीक की जाए। किसी भी शहरी क्षेत्र में सड़कों पर बेसहारा पशु घुमते हुए नहीं दिखने चाहिए। वहीं प्रॉपर्टी आईडी को लेकर सीएम ने कहा कि समाधान शिविर में हर शिकायत का समाधान हो। अच्छे काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा और लापरवाही करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। बैठक में यूएलबी मिनिस्टर विपुल गोयल भी मौजूद रहे। इस मीटिंग में 14 एजेंडों पर चर्चा हुई।

इस बैठक में 14 से अधिक विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में ज्यादा जोर शहरी साफ-सफाई, बेसहारा पशु को पकड़ने और प्रॉपर्टी टैक्स सहित कई विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि सभी नगर निकाय का सोशल मीडिया अकाउंट बनाया जाए। अकाउंट को रेगुलर अपडेट किया जाए। इसमें निकायों द्वारा किए जा रहे काम और पब्लिक से जुड़ी सूचनाएं अपडेट की जाएं।

GaFVSklb0AEgPtT

शपथ लेने के बाद सीएम सैनी ने पहली बैठक नगर निकायों की बुलाई है। एजेंडे में सफाई व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत व इसकी सफाई, प्रॉपर्टी आईडी, लाल डोरा क्षेत्र में प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी बंटवारे के मामले, 22 अक्टूबर से शुरू समाधान शिविर, निकायों के सोशल मीडिया अकाउंट, 100 दिन का कार्यक्रम, विधायकों द्वारा दिए गए इंजीनियरिंग व विकास कार्य, स्वामित्व स्कीम, पीएम स्वनिधि में लोन के मामले, वैध और अवैध कॉलोनियां और नई स्वीकृत कॉलोनियों के विकास कार्य पर चर्चा की गई।

सरकार निकाय चुनाव से पहले माहौल बनाने में जुट गई है। प्रदेश में 30 से ज्यादा निकायों में चुनाव होने हैं। जिसमें 10 नगर निगम हैं। बराड़ा, बवानीखेड़ा, लोहारू, सिवानी, फरूख नगर, नारनौंद, जुलाना, बेरी, कलायत, सिवान, इंद्री, नीलोखेड़ी, मंडी अटेली, कनीना, तावड़ू, हथीन, कलानौर, खरखौदा और रादौर में चुनाव लंबित हैं। इसके अलावा 11 में से 10 नगर निगमों में चुनाव पेंडिंग हैं। पंचकूला नगर निगम का कार्यकाल 2026 तक है, बाकी निगमों में चुनाव पेंडिंग पड़े हैं।

Latest News

बॉलीवुड एक्ट्रेस Mannara Chopra के पिता का  निधन बॉलीवुड एक्ट्रेस Mannara Chopra के पिता का निधन
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा...
जसप्रीत बुमराह ने भारत के टेस्ट कप्तान न बनने पर तोड़ी चुप्पी
दिल्ली-एनसीआर में बारिश, तेज हवाओं के कारण 12 उड़ानें डायवर्ट, सड़कें जलमग्न
विजय रूपाणी के अंतिम संस्कार में रोया पूरा गुजरात, हर आंखे नम
क्यों सोनम के पति राजा रघुवंशी को मारने के लिए सहमत हुए थे तीनों हत्यारे ? जानिए
हरियाणा में छबील पी रहे लोगों पर चढ़ा कैंटर , ठंडा पानी पी रहे 1 युवक की मौत
पंजाब में कोरोना को लेकर सरकार की एडवाइजरी जारी