हरियाणा CMO से खट्‌टर टीम की हुई छुट्‌टी , CM सैनी ने IAS गुप्ता को बनाया प्रधान सचिव

हरियाणा CMO से खट्‌टर टीम की हुई  छुट्‌टी , CM सैनी ने IAS गुप्ता को  बनाया प्रधान सचिव

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के एक माह 10 दिन बाद बुधवार देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। पूर्व CM मनोहर लाल की पूरी प्रशासनिक टीम को सीएमओ से हटा दिया गया है।

केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए पूर्व सीएम वी उमाशंकर की जगह अब वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरुण गुप्ता मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रधान सचिव होंगे। वहीं साकेत कुमार को अतिरिक्त प्रधान सचिव बनाया गया है। शहरी निकाय विभाग के निदेशक पद पर कार्यरत 2011 बैच के आईएएस यशपाल को मुख्यमंत्री का उप प्रधान सचिव बनाया गया है।

सीएम के मुख्य प्रधान सचिव के पद पर पहले से ही सेवानिवृत्त आईएएस राजेश खुल्लर कार्यरत हैं। हालांकि खुल्लर की गिनती खट्टर के करीबियों में होती है, लेकिन नई नियुक्तियों में राजेश खुल्लर अपवाद हैं।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के निदेशक का काम देख रहे साकेत कुमार को मुख्यमंत्री का नया अतिरिक्त प्रधान सचिव बनाया गया है। साकेत कुमार की नियुक्ति अमित अग्रवाल के स्थान पर की गई है। अमित अग्रवाल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बेहद करीबी रहे हैं। साकेत कुमार 2005 बैच के IAS अधिकारी हैं।

download (6)

CM की अतिरिक्त प्रधान सचिव आशिमा बराड़ को इस पद से अलग कर दिया गया है। अब उन्हें सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण, SC-ST एवं पिछड़ा वर्ग और अंत्योदय सेवा विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। कृष्ण कुमार बेदी इस विभाग के मंत्री हैं।

वहीं, अमित अग्रवाल को मुख्यमंत्री कार्यालय से अलग करने के बाद सरकार ने पंचायत एवं विकास विभाग के आयुक्त एवं सचिव और हरियाणा बिजली प्रसारण निगम का प्रबंध निदेशक बनाया है। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार हैं, जबकि बिजली मंत्री अनिल विज हैं।

हरियाणा CMO में कुछ राजनीतिक नियुक्तियां भी होनी है। इसमें पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा, असीम गोयल का नाम शामिल है। सुभाष सुधा को CMO में विशेष कार्याधिकारी (OSD) लगाया जा सकता है।

वहीं, असीम गोयल को CM के राजनीतिक सलाहकार के रूप में नियुक्ति दी जा सकती है। इसके अलावा हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन रहे भोपाल सिंह खदरी की भी CMO में एंट्री होने की चर्चाएं हैं। ये तीनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के काफी करीबी माने जाते हैं।

Latest News

 प्रीति जिंटा ने खाई 3 साल के बेटे जय के हाथ से बनी रोटियां, लिखा- जिंदगी की अच्छी चीजें फ्री होती हैं प्रीति जिंटा ने खाई 3 साल के बेटे जय के हाथ से बनी रोटियां, लिखा- जिंदगी की अच्छी चीजें फ्री होती हैं
  एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती
पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें
अमृतसर में आज केंद्रीय मंत्री गडकरी और हरियाणा CM सैनी:सहकार भारती राष्ट्रीय अधिवेशन का बनेंगे हिस्सा
किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान