सिरसा में JJP-ASP गठबंधन ने जारी किया मेनिफेस्टो
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख से 6 दिन पहले जननायक जनता पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी (काशीराम) गठबंधन ने रविवार सुबह सिरसा में गठबंधन का घोषणा पत्र जारी किया। गठबंधन ने घोषणा पत्र को जन सेवापत्र नाम दिया है। जन सेवापत्र जारी करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सबसे पहले हरियाणा सरकार में रहते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाई।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मात्र 10 विधायकों के साथ हरियाणा सरकार में शामिल हुई जननायक जनता पार्टी ने साढ़े 4 साल सरकार में रहते हुए हरियाणा के किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के हितों की लड़ाई लड़ी और अनेक कार्य प्रदेश हित के किए।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जेजेपी-एएसपी गठबंधन की सरकार बनने पर हरियाणा में पैदा होने वाली हर फसल को सरकार एमएसपी पर खरीदेगी। फसल खराब होने पर 25 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा किसानों को दिया जाएगा। इसके अलावा जननायक फसल सुरक्षा स्कीम शुरू की जाएगी। इसके तहत फसल बीमा योजना का प्रीमियम सरकार वहन करेगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा गठबंधन सरकार बनने पर प्राइवेट नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 75% आरक्षण देने के केस की सुप्रीम कोर्ट में पैरवी एवं प्रभावी तरीके से लागू किया जएगा। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नौकरी एवं उच्च शिक्षा के दाखिले में 5 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे। जींद में आईआईटी स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। झज्जर जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम स्थापित किया जाएगा। सोनीपत में कबड्डी स्टेडियम स्थापित किया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार मैं आधुनिक फिल्म सिटी स्थापित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में गठबंधन की सरकार बनने पर एक लाख महिलाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। भिवानी जिले में एजुकेशन सिटी का निर्माण भी किया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 11 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देगी, इसके अलावा हरियाणा के बुजुर्गों को 5100 रुपए पेंशन दी जाएगी।