सुबह छाया रहा घना कोहरा; इन दिनों में बारिश की संभावना
Jhajjar weather
Jhajjar weather
हरियाणा मैं लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। 2 दिन से फिर से कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से सम्पूर्ण इलाके पर सघन बादलवाही देखने को मिली है। मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि 1 फरवरी से छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है। झज्जर में ठंड से दो दिन की राहत के बाद सोमवार को फिर से कोहरे और ठंड ने लोगों को परेशान किया। कोहरे के कारण दृश्यता 15 से 20 मीटर तक ही रही।
Read also: Laptop में बार-बार बंद हो रहे है एप्लीकेशन? 1 कमांड से ऐसे करें Fix
सोमवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। जिले में बार-बार मौसम में जबरदस्त बदलाव और तापमान परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि पिछले 35 दिनों से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ हाड़ कंपा देने वाली ठंड अपने प्रचण्ड तेवर दिखा रही है। पिछले 2 महीने से कमजोर मौसम प्रणाली की वजह से बारिश नदारद रही, जिसकी वजह से सूखी ठंड ने तीखे दिखाए है। 2 दिन से फिर से कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से सम्पूर्ण इलाके पर सघन बादलवाही देखने को मिली है। 3 दिनों में लगातार मौसम में बदलाव कभी प्रचण्ड ठंड, कभी प्रचण्ड धूप और आज फिर से घने बादल देखने को मिल रहे है। आने वाले दिनों में एक फरवरी से छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है।
Jhajjar weather