हरियाणा की मनु भाकर तीसरे मेडल से चूकी

मैं फाइनल में नर्वस थी, कई दिन बाद आज लंच करूंगी

हरियाणा की मनु भाकर तीसरे मेडल से चूकी

हरियाणा की शूटर मनु भाकर पेरिस ओलिंपिक में 25 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट के फाइनल मुकाबले में हार गई। वह चौथे नंबर पर रहीं। वह एक ओलिंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने से चूक गईं। इससे पहले वह 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच चुकी हैं।

मनु भाकर ने कहा कि मैं फाइनल में नर्वस थी। मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की। आज में कई दिन बाद लंच करूंगी। प्रैक्टिस के चलते उन्हें लंच नहीं मिलता था। अब तक का सफर काफी अच्छा रहा। मुझे सपोर्ट करने के लिए हर किसी का धन्यवाद।

उधर, मनु भाकर की जीत के लिए मां ने सुबह पूजा की थी। वहीं उनके ननिहाल में जश्न शुरू हो गया था।मनु से माता-पिता की रात को बात हुई थी। इस दौरान उन्होंने मनु से कहा था कि मन शांत करके मैच खेलना, जीत तुम्हारी ही होगी।

क्वालिफिकेशन में मनु दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचीं। उन्होंने प्रिसीजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 296 स्कोर किया। उनका कुल स्कोर 590 रहा। वे टॉप पर रहीं हंगरी की वेरोनिका मेजर (592) से सिर्फ दो अंक पीछे रहीं। 27 साल की वेरोनिका ने ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया। एक अन्य भारतीय एशा सिंह 581 स्कोर के साथ 18वें नंबर पर रहीं। क्वालिफिकेशन में 40 निशानेबाज उतरी थीं।

लगभग हर शॉट के बाद खुद को संयमित रखने की मनु भाकर की आदत उनके खेल दिनचर्या का हिस्सा है। इस बार मनु ने ओलिंपिक के लिए अपनी अंतिम तैयारियां भोपाल में की थीं। भोपाल में मनु का रूटीन सुबह पांच बजे शुरू होता। वे होटल में मेडिटेशन और नाश्ता करके सुबह करीब 8.50 पर रेंज में पहुंचती।

नौ बजे प्रैक्टिस शुरू करतीं, जो दोपहर एक बजे समाप्त होती। शूटिंग एकेडमी इंचार्ज सुनीता लाखन व कोच जयवर्धन सिंह चौहान के मुताबिक, "एक बार वे अपनी लेन में खड़ी हो जातीं तो उन्हें कोई चीज प्रभावित नहीं कर पाती थी।

GTuEpKmbwAEvtK5

खराब शॉट पर कभी उन्हें निराश नहीं देखा तो परफेक्ट शॉट के बाद बहुत ज्यादा उत्साहित भी नहीं। बीच-बीच में कोच जसपाल राणा जरूर कुछ-कुछ समझाते। यह युवा खिलाड़ियों के लिए एक मैसेज था कि कैसे फोकस रहा जा सकता है।'

Latest News

केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत
केरल के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस से 58 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था. उनका इलाज हो...
दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह की मौत, 114 साल की उम्र में सड़क हादसे में गंवाई जान
" पाइपों में RDX भरा है " दरबार साहिब को फिर बम से उड़ाने की धमकी
मुस्कुराए, हाथ हिलाया... अंतरिक्ष में 18 दिन रहकर धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर देखिए
पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद होगी:CM मान ने विधानसभा में पेश किया बिल
करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए आई बुरी खबर, रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की तैयारी में हैं टेलीकॉम कंपनियां
सरकारी सैलरी से खुश नहीं हैं कंगना रनौत.. ! '50 हजार से क्या होगा?