गुरुग्राम में दिल्ली बॉर्डर पर भारी जाम:रजोकरी से इफको चौक तक हजारों वाहन फंसे; किसान आंदोलन के चलते की गई बैरिकेडिंग
Gurugram Farmers Movement
Gurugram Farmers Movement
हरियाणा के गुरुग्राम में किसान आंदोलन के चलते दिल्ली बॉर्डर पर भारी जाम लगा है। पुलिस संदिग्धों पर नजर रखे हुए है, ऐसे में वाहनों को जांच के बाद ही दिल्ली में एंट्री दी जा रही है। इसके चलते सुबह से ही यहां कई किलोमीटर तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। लोगों को दिल्ली जाने में बड़ी समस्या झेलनी पड़ रही है।
गुरुग्राम- दिल्ली बॉर्डर पर एमसीडी टोल से आगे रजोकरी में दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई है। इसके बाद यह जाम रजोकरी बॉर्डर से लेकर गुरुग्राम के इफको चौक तक पहुंच गया है। जयपुर की तरफ से आ रहे सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं।
दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध वाहनों को चेक किया जा रहा है। बता दे की कल मंगलवार को गुरुग्राम के मानेसर में किसान दिल्ली कूच के लिए इकट्ठे हुए थे। इसके बाद पुलिस को मामूली बल प्रयोग करना पड़ा, लेकिन स्थिति तुरंत ही काबू में आ गई थी। इस दौरान पुलिस ने 50 से ज्यादा किसानों को हिरासत में भी लिया था।
Gurugram Farmers Movement