मणिपुर में शहीद BSF कमांडो को हरियाणा में अंतिम विदाई , 2 बेटियों के पिता थे कमांडो सुनील

मणिपुर में शहीद BSF कमांडो को हरियाणा में अंतिम विदाई , 2 बेटियों के पिता थे  कमांडो सुनील

हरियाणा के बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के शहीद कमांडो सुनील (46) का मंगलवार को रोहतक स्थित किलोई गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी पार्थिव देह सुबह की गांव पहुंची थी। छोटे भाई सतवेंद्र हुड्‌डा ने मुखाग्नि दी। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

सुनील रविवार को मणिपुर में नक्सलियों की गोली से शहीद हुए थे। उनके भाई ने कहा कि शनिवार को भाई का फोन आया था। फिर रविवार को उनके शहीद होने की खबर आ गई।

whatsapp-image-2024-12-22-at-162251-1_1735015326

शहीद जवान 2 बेटियों के पिता थे। वहीं 3 भाइयों में सबसे बड़े थे। नवंबर महीने में छुट्‌टी काटकर ड्यूटी पर लौटे थे। सुनील करीब 24-25 साल पहले BSF में भर्ती हुए थे। वह पहलवानी भी करते थे। हालांकि उन्होंने नेशनल या स्टेट लेवल का कोई टूर्नामेंट नहीं खेला, लेकिन जब वह छुट्‌टी आते तो कुश्ती खेलते थे।

शहीद के छोटे भाई सतवेंद्र हुड्‌डा ने बताया कि शनिवार को सुनील से बातचीत हुई थी। इस दौरान उनकी बड़ी बेटी को लेकर बात हुई, जिसकी परीक्षा चल रही थी। इसके साथ भाई ने बच्चों और भाभी से भी बात की थी। भाई हर रोज परिवार से बात करते थे।

सतवेंद्र ने कहा कि रविवार को सुबह करीब साढ़े 8 बजे भाई की यूनिट से फोन आया और कहा कि आपके भाई को गोली लग गई है, हिम्मत रखें। इसके बाद जब सुनील की यूनिट में कॉल की तो पता चला कि भाई की मौत हो चुकी है।

24-rtk-06_1735019203

सुनील अक्टूबर में छुट्‌टी आए थे। करीब एक माह की छुट्‌टी काटकर वापस ड्यूटी पर गए थे। उनकी बड़ी बेटी BA फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है, जबकि छोटी बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है। सुनील की एक साल पहले ही मणिपुर में पोस्टिंग हुई थी। भाई सुनील रेसलिंग करते थे। हमारा पूरा परिवार स्पोर्ट्स से जुड़ा हुआ है।

शहीद के दोस्त गांव किलोई के ही रहने वाले धर्मबीर ने बताया कि 22 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली कि सुनील शहीद हो गए। सूचना के अनुसार सुनील सुबह के समय ड्यूटी पर थे। इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि सुनील जब भी गांव आते थे तो उससे मिलते थे। हमेशा खुशमिजाज रहते थे। ।

 

Latest News

वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत
भिवानी पहुंचने पर वल्र्ड कप में रजत पदक विजेता पूजा बोहरा का फूल मालाओं के साथ परिजनों व खेल प्रेमियों...
पंजाब विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक की गई स्थगित
जगुआर दुर्घटना में मारे गए भारतीय वायुसेना के पायलट जून में बने थे पिता , एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे
नागरिकता, आधार और समय पर मतदाता सूची संशोधन पर सुप्रीम कोर्ट के चुनाव आयोग से किए सवाल
ख़त्म हुई SYL विवाद पर पंजाब-हरियाणा के CM की मीटिंग , जानिए किस बात पर बनी सहमति
उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट, AAIB कर रही है जांच
CM भगवंत मान ने सेहत बीमा योजना की लॉन्च , पंजाब के सभी लोगों को 10 लाख तक मुफ्त इलाज