CM की सुरक्षा में चूक काफिले में घुसा यात्रियों से भरा ऑटो

 CM की सुरक्षा में चूक काफिले में घुसा यात्रियों से भरा ऑटो

हरियाणा CM नायब सैनी की सुरक्षा में आज गुरुवार (21 नवंबर) को गुरुग्राम में बड़ी चूक हो गई। सीएम सिरसा से गुरुग्राम जा रहे थे। गुरुग्राम में उनका रूट लगा हुआ था। इसी दौरान उनके काफिले के बीच सवारियों से भरा ऑटो आ गया। सेक्टर 29 जाते वक्त यह वाक्या हुआ।

जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने काफिले वाले रूट पर ही ऑटो को एक किनारे पर रुकवा दिया। जिसके बाद सीएम का काफिला सीधे चलता गया। हालांकि इस मामले में अभी अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है।

WhatsApp Image 2024-11-22 at 12.42.53 PM

इससे पहले सिरसा में उनके कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान अचानक बिजली चली गई। जिससे लाउडस्पीकर बंद हो गए। हालांकि सीएम और दूसरे लोगों ने बिना लाउडस्पीकर के राष्ट्रगान को पूरा किया। सीएम ने यहां मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। जिसके बाद CM सैनी ने मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन के साथ 5 एकड़ में कैंसर अस्पताल बनाने की भी घोषणा की।

जिस मेडिकल कॉलेज का सीएम ने भूमि पूजन किया, वह सिरसा के मिनी बाइपास पर 22 एकड़ जमीन पर बनने जा रहा है। मेडिकल कॉलेज 2 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा, पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, सिरसा से कांग्रेस के विधायक गोकुल सेतिया, पूर्व सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल, वरिष्ठ BJP नेता गोबिंद कांडा भी मौजूद रहे।

कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर बनाने की घोषणा
संत सरसाईं नाथ राजकीय मेडिकल कॉलेज सिरसा की भूमि पूजन के मौके पर CM सैनी ने सबसे पहले गुरू गोरखनाथ जी के शिष्य संत सरसाईं नाथ को नमन किया। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। संबोधन में CM सैनी ने कहा कि 21 एकड़ में बन रहे इस मेडिकल कॉलेज में 1010 करोड़ की लागत आएगी।

CM ने बताया कि इस कॉलेज में MBBS की 100 मेडिकल सीटें होगी। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज परिसर में 5.5 एकड़ भूमि में आधुनिक कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर स्थापित किया जाएगा।

Read Also : 'राम का नाम लेकर बनाई है फिल्म', द साबरमती रिपोर्ट देखने के बाद बोलीं एकता कपूर

किसानों से किया प्राकृतिक खेती का आग्रह
CM ने बताया कि प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या अब 15 हो गई है। हमारी सरकार ने प्रदेश में निरोगी हरियाणा योजना की शुरुआत की है। हर गरीब व्यक्ति को निशुल्क सेहत सेवा मिल रही है। बुजुर्गों के इलाज की चिंता प्रधानमंत्री मोदी को है, इसलिए बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है।

CM सैनी ने इस मौके पर किसानों ने विशेष आग्रह किया कि पेस्टिसाइड्स सेहत के लिए हानिकारक है। सभी किसान पेस्टिसाइड का उपयोग कम कर प्राकृतिक खेती का रास्ता अपनाएं।

आयुष्मान कार्ड से मिलेगा 10 लाख का स्वास्थ्य लाभ
CM सैनी ने कहा कि BJP सरकार ने हेल्दी इंडिया-फिट इंडिया का संकल्प लिया है। हरियाणा में आयुष्मान कार्ड धारकों को अब 10 लाख रुपए तक का सेहत लाभ मिलेगा। PM मोदी ने देश में 70 प्लस आयु वालों के लिए हर साल 5 लाख रुपए का सेहत लाभ देने की घोषणा की है

Latest News

 प्रीति जिंटा ने खाई 3 साल के बेटे जय के हाथ से बनी रोटियां, लिखा- जिंदगी की अच्छी चीजें फ्री होती हैं प्रीति जिंटा ने खाई 3 साल के बेटे जय के हाथ से बनी रोटियां, लिखा- जिंदगी की अच्छी चीजें फ्री होती हैं
  एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती
पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें
अमृतसर में आज केंद्रीय मंत्री गडकरी और हरियाणा CM सैनी:सहकार भारती राष्ट्रीय अधिवेशन का बनेंगे हिस्सा
किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान