हरियाणा में RSS के फीडबैक पर फाइनल होंगे विधानसभा टिकट

हरियाणा में RSS के फीडबैक पर फाइनल होंगे विधानसभा टिकट

हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत लगानी शुरू कर दी है। सभी 90 विधानसभा सीटों पर संभावित कैंडिडेट के नामों पर मंथन किया जा चुका है। अब सर्वे रिपोर्ट और स्वयं सेवक संघ (RSS) से मिलने वाले फीडबैक पर बहुत कुछ डिपेंड रहने वाला हैं। रिपोर्ट और RSS का फीडबैक आने के बाद अगस्त के अंतिम सप्ताह में फाइनल नामों पर दोबारा मंथन होगा।

नई दिल्ली में 30 और 31 जुलाई को हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की 2 दौर की अहम बैठक हो चुकी है। बैठक में चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब देब, प्रभारी सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित प्रदेश की सीनियर लीडरशिप मौजूद रही।

तकरीबन 8 घंटे चली इन दोनों ही बैठकों में विधानसभा चुनाव को लेकर गहन मंथन के साथ ही संभावित कैंडिडेट्स की पॉजिटिव और नेगेटिव डिटेल जुटाई गई।

बैठक में सबसे इम्पोर्टेंट पहलू ये रहा कि टिकटों को फाइनल करने में RSS से मिलने वाले फीडबैक को ध्यान में रखा जाएगा। इसके अलावा टिकटों के वितरण में सर्वे रिपोर्ट भी काफी अहम रहने वाली हैं। भाजपा की तरफ से 2 एजेंसियों से हरियाणा में सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे कर चुकी एजेंसियों के प्रतिनिधियों से इस बैठक में भी सवाल किया गया कि लोग केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार के कार्यों को लेकर क्या सोचते हैं, ताकि उसके आधार पर पार्टी अपनी रणनीति में बदलाव कर सके।

लोकसभा चुनाव में 5 सीटें गंवाने के बाद BJP का पूरा फोकस उन राज्यों पर हैं, जहां अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं। इनमें BJP के लिए सबसे अहम दिल्ली से लगता हरियाणा है। हरियाणा में 2 बार से BJP की सरकार है। 2014 में BJP ने खुद के दम पर तो 2019 में JJP के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई।

हालांकि गठबंधन टूटने के बाद 5 महीने से BJP निर्दलीय विधायकों के सहारे हरियाणा में सरकार चला रही है। 10 साल की एंटी इनकंबेंसी कम करने के लिए मनोहर लाल खट्‌टर को बदलकर नायब सैनी को सीएम बनाया गया, लेकिन लोकसभा चुनाव में BJP को उम्मीद के अनुरूप समर्थन नहीं मिल पाया। 10 लोकसभा सीट वाली BJP घटकर 5 सीटों पर आ गई।

1200-675-22075767-thumbnail-16x9-big-meeting-of-bj_1722611154

दिल्ली में हुई बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र को लेकर भी चर्चा हुई। 2014 और 2019 के मुकाबले इस बार BJP घोषणा पत्र को और ज्यादा आकर्षक बनाने पर विचार कर रही है। इनमें उन मुद्दों और विकास कार्यों के साथ योजनाओं को चिह्नित किया जा रहा है, जो सीधे जनता से जुड़े हों। RSS की तरफ से मिलने वाले फीडबैक और सर्वे एजेंसी द्वारा सुझाए जाने वाले फीडबैक के बाद अगस्त में उम्मीदवारों के नाम फाइनल होने की उम्मीद है।

Latest News

 हरियाणा में 2 माइनिंग कंपनियों पर Income Tax की रेड, 22 सदस्यों की टीम कर रही जांच हरियाणा में 2 माइनिंग कंपनियों पर Income Tax की रेड, 22 सदस्यों की टीम कर रही जांच
चरखी दादरी जिले के माइनिंग क्षेत्र में आज सुबह से इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। टीम माइनिंग क्षेत्र में...
यूट्यूबर अलाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से फटकार:कहा- इनके दिमाग में गंदगी
'इनस्विंग यॉर्कर' से भड़क गए रोहित शर्मा , कहा "तुम मेरा पैर तोड़ने की कोशिश कर रहे हो "
पीरियड क्रैंप्स से हालत हो जाती है खराब, तो आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय
पंजाब में शीर्ष पुलिस अधिकारियों में फेरबदल, जी नागेश्वर राव को नया सतर्कता प्रमुख किया गया नियुक्त
लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद वापस लौटे पंजाब के युवक ने बताई सच्चाई बोले ' अमेरिका जाने का सपना टूटा
अमेरिका से निकाले गए भारतीयों का तीसरा विमान आज उतरेगा अमृतसर एयरपोर्ट , जानिए इस बार कितने पंजाबी शामिल