मनोहर लाल की बड़ी घोषणा; पैतृक घर को अधिकारियों को सौंपा और बच्चों के लिए बनाई जाएगी ई-लाइब्रेरी
Announcement of CM manohar lal
Announcement of CM manohar lal
मुख्यमंत्री मनोहरलाल सोमवार को अपने गांव बनियानी में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांव में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। मनोहर लाल ने अपने गांव के पैतृक घर में ई-लाईब्रेरी स्थापना करने की घोषणा भी की है। मनोहर लाल सोमवार सुबह रोहतक से भिवानी जाते समय पैतृक गांव बनियानी पहुंचे और अपने पैतृक व चचेरे भाई के पैतृक मकान को गांव की पंचायत को सुपुर्द कर दिया।
Read also: लाला लाजपत राय जी ने शिक्षा को सर्वाधिक महत्व दिया – हरजोत सिंह बैंस
उन्होंने इस दौरान कहा कि मकान में ई-लाइब्रेरी बनाई जाए, जो गांव की अगली पीढ़ी के काम आ सकेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री भिवानी के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने बनियानी में कहा कि उनके लिए गर्व की बात है कि वह अपने पैतृक गांव में आए है, जो उनके लिए दर्शनीय है। उन्होंने कहा कि उनका बचपन यहां बीता और पढ़ाई भी यहीं पर की और कहा कि यह मकान माता-पिता की निशानी है, जो उन्होंने मेरे नाम किया था। उनको महसूस हुआ कि यह मकान गांव के काम आना चाहिए। सीएम ने कहा कि वह अपना व चचेरे भाई का मकान मिलाकर गांव को सुपुर्द कर रहे है। गांव में यहां ई-लाइब्रेरी बनाई जा सके। इसके साथ मुख्यमंत्री ने गांव के विकास कार्यों का जायजा भी लिया।
Announcement of CM manohar lal