पीछे से आए ट्राले ने सड़क किनारे खड़े वाहन को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत
Accident on national highway
Accident on national highway
रोहतक में राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी पर कलानौर के खेरड़ी मोड़ पर रविवार रात एक बजे दो ट्रालों के बीच भिडंत हो गई। टक्कर में जयपुर के ट्राला चालक व भाई को रोटी देने गए जिले के गांव बसाना के युवक नरेंद्र की मौत हो गई। कलानौर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कलानौर थाना प्रभारी देशराज रोहिल्ला ने बताया कि रात करीब 1 बजे सूचना मिली कि नारनौल से अंबाला की तरफ जाने वाले एनएच 152 डी पर हादसा हुआ है।
Read also: पूर्व की सरकारों में महिलाओं को उनके नसीब पर छोड़ दिया, पीएम मोदी ने दी 10000 करोड़ की सौगात
पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया। जांच में पता चला कि जिले के गांव बसाना निवासी विकास ट्राला चलाता है। वह नारनौल से अंबाला की तरफ जा रहा था। विकास ने सड़क किनारे ट्राला खड़ा कर दिया। जब नरेंद्र रोटी देने लगा तो पीछे से तेज गति से दूसरा ट्राला आया और सड़क किनारे खड़े ट्राले में टक्कर मार दी। टक्कर में पीछे से आए ट्राले के चालक 23 साल के लोकेश व भाई को रोटी दे रहे नरेंद्र की मौत हो गई।
Accident on national highway