सीएम मनोहर लाल ने किया ध्वजारोहण; कहा भाजपा सरकार वचन की पक्की

सीएम मनोहर लाल ने किया ध्वजारोहण; कहा भाजपा सरकार वचन की पक्की

75th republic day 2024

75th republic day 2024

करनाल में पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ध्वजारोहण किया है। गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पानीपत में ध्वजारोहण किया। सिरसा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस पर करनाल पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ध्वजारोहण किया। इस दौरान परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री युद्ध वीरांगनाओं व वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। सामूहिक मास पीटी शो हुआ।सीएम ने कहा कि 1950 को हमारे देश में संविधान तो लागू हो गया, हमारा देश गणतंत्र तो हो गया, लेकिन उसका आभास देश की जनता को कभी भी नहीं हो पाया। सीएम ने कहा कि भगवान श्री राम का महिलाओं के प्रति अलग भाव रहता था।

Read also: मोबाइल चोरी होते ही लोकेशन के साथ ही साथ दिखेगी चोर की भी फोटो, बस अपनाएं यह 2 ट्रिक्स

उन्होंने देवी अहिल्या का उद्धार किया, माता सीता की रक्षा के लिए रावण का वध किया। राम राज्य में जिस तरह से महिलाओं का सम्मान किया गया, उसी तरह से देश व प्रदेश में सम्मान हो, उसी तरह से बीजेपी काम कर रही है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार वचन की पक्की है। हम व्यवस्थाएं बनाते है और जब भी नौकरियों की बात करते है तो दूसरे लोग उसमें व्यवधान पहुंचाते है। हरियाणा में एक गैंग ऐसा भी है, जो भर्ती रोको गैंग है। जो कोर्ट में जाकर खड़े हो जाते है, क्योंकि ऐसी विरोधी ताकतें प्रदेश को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहती। शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बाजार, गेस्ट हाउस और धर्मशाला आदि स्थानों पर पुलिस ने कड़ी नजर रखी। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 30 नाके लगाए गए थे। इस दौरान करीब एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए मौजूद रहे। थाना प्रबंधकों ने अपने अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त की। ध्वजारोहण के बाद पंचायत मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। पुलिस के जवानों के अलावा होमगार्ड और एनसीसी के विद्यार्थियों ने परेड में भाग लिया।

75th republic day 2024

Latest News

अमेरिका से निकाले गए भारतीयों का तीसरा विमान आज उतरेगा अमृतसर एयरपोर्ट , जानिए इस बार कितने पंजाबी शामिल अमेरिका से निकाले गए भारतीयों का तीसरा विमान आज उतरेगा अमृतसर एयरपोर्ट , जानिए इस बार कितने पंजाबी शामिल
अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे 116 और भारतीयों को जबरन भारत भेज दिया गया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान...
अनिल विज का बड़ा एक्शन ! बिजली बहाल न करने वाले लाइनमैन को किया सस्पेंड
अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे CM मान ! डिपोर्ट भारतीयों के ठहरने के लिए किए गए विशेष इंतजाम
119 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान पहुंचेगा अमृतसर एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री ने लुधियाना में डिजिटल शिक्षा पहल की शुरुआत की
इंसानों के मूत्र से बना रही है यह कंपनी बीयर
पंजाब के छह लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को मान सरकार का बड़ा तोहफा