जब ऐश्वर्या राय को छूने पर डायरेक्टर से खफा हो गए थे सलमान खान, सेट पर सुना दी थी खरी-खोटी

जब ऐश्वर्या राय को छूने पर डायरेक्टर से खफा हो गए थे सलमान खान, सेट पर सुना दी थी खरी-खोटी

 कभी बॉलीवुड गलियारों में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के इश्क के खूब चर्चे हुआ करते थे. लेकिन ये जोड़ी टूट गई थी. हालांकि इनके कई किस्से आज भी मशहूर हैं. ऐसा ही एक किस्सा था कि जब एक डायरेक्टर ने ऐश्वर्या को टच कर लिया था तो सलमान खान गुस्से से आग बबूला हो गए थे.

ये किस्सा हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान का है. इस फिल्म के गानों और कहानी ही नहीं इसकी स्टोरीलाइन के लिए भी इस फिल्म की खूब तारीफ हुई थी. वहीं इस फिल्म के सेट पर ही सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी शुरू हुई थी. सलमान खान कथित तौर पर ऐश्वर्या राय पर फिदा हो गए थे और उन्हें लेकर काफी पज़ेसिव भी थे.

फिल्म में ऐश्वर्या राय की ऑन-स्क्रीन मां का किरदार निभाने वाली स्मिता जयकर ने हाल ही में खुलासा किया कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय दोनों के बीच गहरा रिश्ता था. एक बार 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग के दौरान निर्देशक संजय लीला भंसाली ऐश्वर्या राय को एक सीन की बारीकियां समझा रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक हरकत को समझाने के लिए उनकी बांह को छू लिया, हालांकि उनकी इस हरकत से सलमान खान चिढ़ गए.

download (17)

दरअसल स्मिता जयकर ने मनी कंट्रोल के हवाले से कहा, "मुझे आंखों की गुस्ताखियां गाने का एक सीन याद आया, जहां ऐश मेरे बगल में खड़ी थीं तो सलमान को घूमना था. इसलिए संजय जाते हैं और उन्हें (ऐश को) इस तरह छूते हैं, और वह ( सलमान) जाते हैं और कहते हैं, 'संजय सर, आपने उसे क्यों छुआ, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए.'हालांकि उसी वक्त बात आई गई हो गई थी.लेकिन इसने ऐश्वर्या राय के लिए सलमान खान की पजेसिवनेस दिखा दी.

कहा जाता है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन जल्द ही चीजें खराब हो गईं और 2001 में दोनों अलग हो गए थे. एक पुराने इंटरव्यू में, सलमान खान के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए, ऐश्वर्या राय ने एक बार कहा था कि उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया था. उसके शराबी व्यवहार के चलते उनका रिश्ता खत्म हुआ था. ऐश्वर्या राय ने ये भी कहा था कि उन्हें उस रिश्ते में मौखिक, शारीरिक और भावनात्मक दुर्व्यवहार, बेवफाई और अपमान मिला.

Latest News

Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज हो जाए तो कितने मिलेंगे पैसे? जानकर चौंक जाएंगे आप Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज हो जाए तो कितने मिलेंगे पैसे? जानकर चौंक जाएंगे आप
  इंस्टाग्राम पर इन दिनों रील्स बनाने का चलन बहुत बढ़ गया है. यहां तक कि लोग रील्स बनाने के
IPL के 18वें सीजन के लिए श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स ने 17वें कप्तान
हिसार की मार्केट कमेटी पर 25 हजार का जुर्माना , NOC जारी में देरी
घर से बाहर आते ही चाहत पांडे का खुलासा, कौन बनेगा इस सीजन का विनर
लॉरेंस इंटरव्यू केस में बर्खास्त डीएसपी पहुंचा अदालत , दायर की जमानत याचिका
अमृतसर में लोहड़ी पर किसानों का विरोध प्रदर्शन , मंडी निजीकरण नीति की जलाई कॉपियां
CM आतिशी को सिर्फ 4 घंटे में मिला 10 लाख का चंदा... चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख की थी क्राउड फंडिंग की मांग