फिल्म पंजाब-95 पर खालरा परिवार का बयान:जसवंत की पत्नी बोलीं- मूल स्वरूप में ही रिलीज किया जाना चाहिए

फिल्म पंजाब-95 पर खालरा परिवार का बयान:जसवंत की पत्नी बोलीं- मूल स्वरूप में ही रिलीज किया जाना चाहिए

दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म पंजाब-95 बीते लंबे समय से विवादों से घिरी हुई है। फिल्म में दिलजीत ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा का रोल निभाने वाले हैं। सेंसिटिव मुद्दा होने पर सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 85 कट लगाने की मांग की थी, हालांकि अब रिवाइज्ड कमेटी ने इसमें 85 नहीं बल्कि 120 कट लगाने का आदेश दिया है। अब इस पर जसवंत सिंह खालड़ा की पत्नी ने फिल्म में कट लगाए जाने का विरोध जताया है।

जसवंत सिंह खालड़ा की पत्नी परमजीत कौर खालड़ा द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि सीबीएफसी से अपील करते हैं कि सेंसरशिप के नाम पर फिल्म में दिखाए गए ऐतिहासिक तथ्यों को न बदलें। हम निर्माताओं से भी अपील करते हैं कि वे शहीद जसवंत सिंह खालरा की सच्चाई और फिल्म की कहानी के साथ खड़े रहें।

खालरा परिवार अपने वादे पर कायम है कि हमें स्क्रीन पर या ऑनलाइन रिलीज होने वाली फिल्म को देखने और अपनी सहमति देने का कानूनी अधिकार है। चूंकि "पंजाब 95" पंजाब के संवेदनशील इतिहास से जुड़े तथ्य दिखाता है। इसलिए हम श्री अकाल तख्त साहिब और शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी से अनुरोध करते हैं कि वे फिल्म देखें और अपना संदेश दें। हमने फिल्म निर्देशक द्वारा कानूनी तथ्यों के आधार पर और दिलजीत दोसांझ द्वारा निभाए गए खालड़ा की भूमिका के साथ यह फिल्म बनाई है। आशा करता हूं कि फिल्म अपने मूल रूप में रिलीज होगी।

_1728022933

बता दें कि फिल्ममेकर्स ने सेंसर बोर्ड द्वारा कहे गए बदलाव करने पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि सतवंत सिंह खालड़ा पंजाब के सम्मानित व्यक्ति थे, जिन पर फिल्म बनी है। ऐसे में फिल्म से उनका नाम ही हटाया जाना गलत होगा। बताते चलें कि फिल्म पंजाब 95 में दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस और हनी त्रेहान ने डायरेक्ट किया है।

जब फिल्म सर्टिफिकेशन के लिए CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) के पास पहुंची, तो बोर्ड ने फिल्म में 85 कट लगाने के आदेश दिए थे। इसके बाद मेकर्स ने फ्रीडम ऑफ स्पीच की मांग करते हुए इस पर दोबारा विचार करने की मांग की थी। फिल्ममेकर्स की मांग पर सेंसर बोर्ड ने नई कमेटी का गठन किया था, हालांकि नई कमेटी ने इसमें 35 कट और लगाने के आदेश दे दिए हैं।

Latest News

क्या साड़ी पहनने से हो सकता है कैंसर? ये हो सकते हैं शुरुआती लक्षण क्या साड़ी पहनने से हो सकता है कैंसर? ये हो सकते हैं शुरुआती लक्षण
भारतीय परिवेश में कई महिलाएं रोजाना साड़ी पहनती हैं। इसे आमतौर पर रोजमर्रा का पहनावा माना जाता है, लेकिन क्या...
अगले साल आएगा Ajay Devgn की उस फिल्म का सीक्वल, जिसने बदली थी एक्टर की किस्मत
पाकिस्तान में क्वेटा स्टेशन पर ब्लास्ट:24 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
तेलंगाना, कर्नाटक कांग्रेस के शाही परिवार के ATM : PM Modi
हरियाणा सरकार के आदेशों की उड़ी धज्जियां ,छुट्‌टी के बावजूद खुले प्राइवेट स्कूल
चाचा की लड़की से दो भाइयों ने किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
Apple का Logo कर सकता है काफी सारे काम, बिना स्क्रीन टच के यूज कर सकेंगे iPhone