Kangana Ranaut ने अब बॉलीवुड पर फिर कसा तंज, बताया जहरीला

Kangana Ranaut ने अब बॉलीवुड पर फिर कसा तंज, बताया जहरीला

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों धड़ाधड़ बयान दे रही हैं और एक-एक कर बॉलीवुड फिल्मों और इंडस्ट्री पर निशाना साध रही हैं। अब उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) आने वाली है। 6 सितंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और ऐसे में अब कंगना फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं। फिल्म को प्रमोट करते हुए कंगना लगातार बॉलीवुड को निशाने पर ले रही हैं। दूसरी तरफ वो इन दिनों राजनीति पर बोलने से बचते हुए नजर आ रही हैं।

दरअसल, किसान आंदोलन पर दिए उनके बयान से बवाल मचा हुआ है। उनके खिलाफ एक्शन की डिमांड की जा रही है। इसी बीच अब कंगना ने अपना रुख वापस बॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर कर लिया है। अब वो राजनीति छोड़ फिल्म इंडस्ट्री पर आग बरसा रही हैं। अपने हालिया बयान में अब कंगना ने बॉलीवुड को जहरीला बता दिया है। उन्होंने इस शब्द को इसलिए इस्तेमाल किया है क्योंकि उनकी फिल्म पर बॉलीवुड इंडस्ट्री ने चुप्पी साधी हुई है। कोई भी ‘इमरजेंसी’ को लेकर बात नहीं कर रहा और इस बात से एक्ट्रेस आहत हैं।

कंगना ने अपने को-स्टार अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े की तारीफ करते हुए उनकी बॉलीवुड सेलेब्स से तुलना की है। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘ये लोग बिल्कुल जहरीले हैं, लेकिन अनुपम जी और श्रेयस को देखिए, उनको आप बुलाएंगे तो वो विनर्मता से आएंगे। आज तक ऐसी कोई फिल्म ही नहीं है जो काबिले तारीफ हो और मैंने उसकी तारीफ न की हो। फिर चाहे वो किसी की भी क्यों न हो। लेकिन वहीं, इन लोगों को देखो कैसे चुप बैठे हुए हुए हैं! इमरजेंसी आई हुई है हम कुछ नहीं बोलेंगे।’

Kangana-Ranaut

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘ऐसे जहर भरे हुए हैं क्योंकि इनको सब आसानी से मिला हुआ है। इन लोगों ने कोई हार्ड वर्क नहीं किया। इनको लगता है ये जिम जाकर हार्डवर्क कर रहे हैं।’ अब कंगना का ये बयान काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस की इस बात में लोगों को भी दम नजर आ रहा है क्योंकि वाकई कोई भी ‘इमरजेंसी’ को प्रमोट नहीं कर रहा है। ऐसे में कंगना का दुख अब उनके फैंस भी समझ पा रहे हैं।

Latest News

भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला
बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आईपीएल 2024 सीजन के शेष भाग को तत्काल स्थगित करने की...
भारत-पाक तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर दो दिन में 228 उड़ानें रद्द
अंबाला से 70KM दूर दिखे ड्रोन, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 घंटे ब्लैकआउट होगा
चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon