क्या बायस्ड हैं Bigg Boss? Niti Taylor ने भड़ास निकालते हुए गिनवाए डबल स्टैंडर्ड्स

क्या बायस्ड हैं Bigg Boss? Niti Taylor ने भड़ास निकालते हुए गिनवाए डबल स्टैंडर्ड्स

बिग बॉस ओटीटी 3 में कई ट्विस्ट आ रहे हैं। काफी तेजी से कंटेस्टेंट्स एविक्ट हो रहे हैं और ग्रैंड फिनाले की डेट नजदीक आ रही है। हालांकि, अभी भी मेकर्स पर संगीन आरोप लग रहे हैं। अब शो पर बायस्ड होने का संगीन आरोप लगा है और ये इल्जाम लगाने वाली कोई और नहीं बल्कि टीवी की फेमस एक्ट्रेस नीति टेलर हैं। नीति ने अब अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट शेयर कर बिग बॉस की पोल खोली है। एक्ट्रेस ने एक लम्बा-चौड़ा नोट लिखा है।

niti-taylor

नीति टेलर (Niti Taylor) ने पहले तो एक कंटेस्टेंट का खुलकर सपोर्ट किया है और फिर दूसरे कंटेस्टेंट को बिना उसका नाम लिए फटकार लगाई है। साथ ही एक्ट्रेस ने बिग बॉस के डबल स्टैंडर्ड भी रिवील कर दिए हैं। अब नीति का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। चलिए देखते हैं आखिर उन्होंने क्या कहा है? नीति टेलर ने पहले सना के सपोर्ट में कहा कि सना मकबूल (Sana Makbul ) के किसी भी कीमत पर जीतने के इरादे को क्रिटिसाइज नहीं किया जाना चाहिए। असली प्रॉब्लम बिग बॉस ( Bigg Boss )का बायस्ड होना है, जहां सना, विशाल और लव जैसे कंटेस्टेंट्स को काफी कुछ झेलना पड़ता है, जबकि बाकी लोग फिजिकल वायलेंस करके भी बच निकलते हैं।

 

नीति ने शिकायत की है कि पहले के सीजन में नियम सख्त हुआ करते थे, लेकिन अब हिंसा को भी बर्दाश्त कर लिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि सना को लगातार टारगेट किया जा रहा है, वो भी उन आदमियों द्वारा जो हर वक्त उसे लेकर गॉसिप करते रहते हैं। सना का जीतने का संकल्प प्रॉब्लम नहीं है, शो के गिरते स्टैंडर्ड्स हैं। नीति ने बताया है कि वो सना को पर्सनली नहीं जानती हैं, लेकिन वो अकेली ही सब पर भारी हैं। नीति ने इस बात पर भी जोर दिया है कि वीकेंड का वार हमेशा सना, विशाल और लव पर ही बनाया जाता है। अगर वो गलत नहीं होते तब भी उन्हें ही स्पॉटलाइट में डाला जाता है और बाकियों की गलतियों को इग्नोर कर उन्हीं की बातें होती हैं।

download (8)

नीति ने सना को स्ट्रांग बताते हुए अरमान को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि एक आदमी है जो हर किसी की औकात की बात करता है और दावा करता है कि उनका करियर डूब गया है तभी वो इस शो में हैं। नीति ने सवाल किया कि अगर ऐसा है तो वो शो में क्या कर रहे हैं? नीति ने कहा कि इस आदमी में इतना कॉन्फिडेंस इसलिए है क्योंकि हाथ उठाने के बावजूद उसे घर नहीं भेजा गया।

Latest News

डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ़ नीति की राज्यसभा में हुई चर्चा डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ़ नीति की राज्यसभा में हुई चर्चा
नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर पारस्परिक टैरिफ सहित किसी भी देश-विशिष्ट टैरिफ को...
हिमाचल प्रदेश आरटीसी बस पर हमला मामले में पंजाब के दो निवासी गिरफ्तार
सरकार राजमार्ग टोल के स्थान पर वार्षिक पास प्रणाली शुरू करने की बना रही है योजना : गडकरी
पंजाब में नशा तस्करों पर बड़ी कारवाई ! 300 पुलिसकर्मियों ने चलाया सर्च अभियान
युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा को गुजारा भत्ता के तौर पर देंगे ₹4.75 करोड़: रिपोर्ट
ममता बनर्जी ने नासा अंतरिक्ष यात्री के लिए भारत रत्न की मांग की
SGPC प्रधान धामी का इस्तीफा नामंजूर