क्या बायस्ड हैं Bigg Boss? Niti Taylor ने भड़ास निकालते हुए गिनवाए डबल स्टैंडर्ड्स

क्या बायस्ड हैं Bigg Boss? Niti Taylor ने भड़ास निकालते हुए गिनवाए डबल स्टैंडर्ड्स

बिग बॉस ओटीटी 3 में कई ट्विस्ट आ रहे हैं। काफी तेजी से कंटेस्टेंट्स एविक्ट हो रहे हैं और ग्रैंड फिनाले की डेट नजदीक आ रही है। हालांकि, अभी भी मेकर्स पर संगीन आरोप लग रहे हैं। अब शो पर बायस्ड होने का संगीन आरोप लगा है और ये इल्जाम लगाने वाली कोई और नहीं बल्कि टीवी की फेमस एक्ट्रेस नीति टेलर हैं। नीति ने अब अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट शेयर कर बिग बॉस की पोल खोली है। एक्ट्रेस ने एक लम्बा-चौड़ा नोट लिखा है।

niti-taylor

नीति टेलर (Niti Taylor) ने पहले तो एक कंटेस्टेंट का खुलकर सपोर्ट किया है और फिर दूसरे कंटेस्टेंट को बिना उसका नाम लिए फटकार लगाई है। साथ ही एक्ट्रेस ने बिग बॉस के डबल स्टैंडर्ड भी रिवील कर दिए हैं। अब नीति का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। चलिए देखते हैं आखिर उन्होंने क्या कहा है? नीति टेलर ने पहले सना के सपोर्ट में कहा कि सना मकबूल (Sana Makbul ) के किसी भी कीमत पर जीतने के इरादे को क्रिटिसाइज नहीं किया जाना चाहिए। असली प्रॉब्लम बिग बॉस ( Bigg Boss )का बायस्ड होना है, जहां सना, विशाल और लव जैसे कंटेस्टेंट्स को काफी कुछ झेलना पड़ता है, जबकि बाकी लोग फिजिकल वायलेंस करके भी बच निकलते हैं।

 

नीति ने शिकायत की है कि पहले के सीजन में नियम सख्त हुआ करते थे, लेकिन अब हिंसा को भी बर्दाश्त कर लिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि सना को लगातार टारगेट किया जा रहा है, वो भी उन आदमियों द्वारा जो हर वक्त उसे लेकर गॉसिप करते रहते हैं। सना का जीतने का संकल्प प्रॉब्लम नहीं है, शो के गिरते स्टैंडर्ड्स हैं। नीति ने बताया है कि वो सना को पर्सनली नहीं जानती हैं, लेकिन वो अकेली ही सब पर भारी हैं। नीति ने इस बात पर भी जोर दिया है कि वीकेंड का वार हमेशा सना, विशाल और लव पर ही बनाया जाता है। अगर वो गलत नहीं होते तब भी उन्हें ही स्पॉटलाइट में डाला जाता है और बाकियों की गलतियों को इग्नोर कर उन्हीं की बातें होती हैं।

download (8)

नीति ने सना को स्ट्रांग बताते हुए अरमान को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि एक आदमी है जो हर किसी की औकात की बात करता है और दावा करता है कि उनका करियर डूब गया है तभी वो इस शो में हैं। नीति ने सवाल किया कि अगर ऐसा है तो वो शो में क्या कर रहे हैं? नीति ने कहा कि इस आदमी में इतना कॉन्फिडेंस इसलिए है क्योंकि हाथ उठाने के बावजूद उसे घर नहीं भेजा गया।

Latest News

करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए आई बुरी खबर, रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की तैयारी में हैं टेलीकॉम कंपनियां करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए आई बुरी खबर, रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की तैयारी में हैं टेलीकॉम कंपनियां
देशभर के करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर अपने...
सरकारी सैलरी से खुश नहीं हैं कंगना रनौत.. ! '50 हजार से क्या होगा?
इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने की हत्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे पर बोले CM मान "पीएम कहां जाते हैं, क्या हमें पूछने का हक नहीं '
वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत
पंजाब विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक की गई स्थगित
जगुआर दुर्घटना में मारे गए भारतीय वायुसेना के पायलट जून में बने थे पिता , एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे