'मैंने कभी खुद को सीरियस नहीं लिया' नेशनल क्रश कहे जाने पर बोलीं तृप्ति डिमरी

 'मैंने कभी खुद को सीरियस नहीं लिया' नेशनल क्रश कहे जाने पर बोलीं तृप्ति डिमरी

तृप्ति डिमरी इन दिनों विक्की कौशल संग ‘बैड न्यूज’ में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में वह पहली बार एक्टर विक्की कौशल के साथ काम कर रही हैं. 19 जुलाई को रिलीज हुई एक गाने ने तो धमाल ही मचा दिया था. नेशनल क्रश बन चुकीं एक्ट्रेस ने अब कहा है कि उन्होंने कभी खुद को इतना सीरियस नहीं लिया था.

download (16)

तृप्ति अपनी हर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. एनिमल में अपने रोल से रातोंरात स्टार बनीं एक्ट्रेस के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. तृप्ति डिमरी ‘बैड न्यूज’ के साथ फिर से दर्शकों के सामने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रही हैं.’कला’ और ‘एनिमल’ जैसी मूवीज से तृप्ति ने अपनी अलग पहचान बना ली है.

अपनी पहली फिल्म में काम करने के बाद, एक्ट्रेस ने सब कुछ किस्मत पर छोड़ दिया. एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने सोचा, चलो एक फिल्म मिल गई.देखते हैं कि मुझे दूसरी फिल्म मिलती है या नहीं. लेकिन सौभाग्य से, सितारे मेरे फेवर में थे और मेरा ‘लैला मजनू’ के लिए दिया गया ऑडिशन पास हो गया. तृप्ति ने खुलासा किया कि वह शुरू में इम्तियाज अली की ‘लैला मजनू’ के ऑडिशन में नहीं गई थीं। उन्हें फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर ने देखा था.’

“मैं ऑडिशन देने नहीं गई थी, लेकिन कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे ढूंढ लिया। उन्होंने कहा कि मैं कश्मीरी दिखती हूं और मुझे इसके लिए ऑडिशन देना चाहिए, और इस तरह मुझे वह फिल्म मिल गई। तभी मैंने सोचा कि शायद यहां मेरे लिए कुछ है और मुझे इसे सीरियसली से लेना चाहिए।”

बता दें कि एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उनका अब तक का सफर काफी शानदार रहा है. ‘कला’, ‘बुलबुल’, ‘लैला मजनू’ और ‘एनिमल’ में एक्टिंग के लिए फैंस से मुझे जो प्यार मिला है, उससे मुझे अच्छा महसूस होता है.

 

Latest News

किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी!  बेहद आसान तरीका किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
  आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. स्मार्टफोन में हमारी ऑनलाइन गतिविधियों,
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान
अमृतसर से बैंकॉक के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट , 27 दिसंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग
देश में 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे:केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
हरियाणा से शुरू होगा PM टीबी मुक्त देश अभियान , केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा करेंगे शुरुआत