हरदीप सिंह निज्जर के ‘कातिलों’ तक पहुंचे कनाडा पुलिस के हाथ!

हरदीप सिंह निज्जर के ‘कातिलों’ तक पहुंचे कनाडा पुलिस के हाथ!

कनाडा में कुछ महीने पहले मारे गए भारत के मोस्ट वांटेड और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जल्दी पर्दा उठ सकता है और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के हाथ कातिलों के गिरेबान तक पहुंच गए हैं। दोनों शूटरों की गिरफ्तारी किसी भी समय संभव है। निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत व […]

कनाडा में कुछ महीने पहले मारे गए भारत के मोस्ट वांटेड और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जल्दी पर्दा उठ सकता है और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के हाथ कातिलों के गिरेबान तक पहुंच गए हैं। दोनों शूटरों की गिरफ्तारी किसी भी समय संभव है। निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत व कनाडा सरकार में काफी तनाव चल रहा था और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्याकांड में भारतीय अधिकारियों के शामिल होने की बात कही थी।

निज्जर की हत्या के बाद उसके कातिलों ने कनाडा नहीं छोड़ा। वह कनाडा में ही रह रहे हैं। कनाडाई पुलिस कई महीनों से इन पर नजर रख रही है और इनकी हर गतिविधि को बारीकी से मॉनिटर किया जा रहा है। पहले ही खुलासा हो चुका है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश काफी बड़े स्तर पर रची गई थी। इस हत्याकांड में कम से कम छह लोग और दो कारों का इस्तेमाल किया गया था।

खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख निज्जर मूलरूप से पंजाब के जालंधर का रहने वाला था। वह 1996 में फर्जी पासपोर्ट पर कनाडा चला गया और 2007 में वहां की नागरिकता हासिल कर ली थी। उसने 2012 में पाकिस्तान से हथियारों और आईईडी ब्लास्ट की ट्रेनिंग ली थी। पता चला है कि कनाडा की आरसीएमपी ने काफी जांच के बाद दो शूटरों की पहचान कर ली और उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उनकी गतिविधियों की पूरी तरह से कनाडा की पुलिस जांच कर रही है। 

Tags:

Latest News

परिणीति-राघव चड्ढा की काशी विजिट , विजिटर बुक में लिखा- हर हर महादेव  परिणीति-राघव चड्ढा की काशी विजिट , विजिटर बुक में लिखा- हर हर महादेव
बॉलीवुड की ऐक्ट्रैस परिणीति चोपड़ा और उनके सांसद पति राघव चड्ढा रविवार की शाम काशी की विश्व प्रसिद्ध दैनिक संध्या...
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला को लिया गया हिरासत में
CM सैनी का कांग्रेस पर तंज, बोले " विपक्ष अपना नेता ढूंढे "
आज पंजाब आएंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर , बरनाला में करेंगे प्रचार
क्या साड़ी पहनने से हो सकता है कैंसर? ये हो सकते हैं शुरुआती लक्षण
अगले साल आएगा Ajay Devgn की उस फिल्म का सीक्वल, जिसने बदली थी एक्टर की किस्मत
पाकिस्तान में क्वेटा स्टेशन पर ब्लास्ट:24 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल