डल्लेवाल के अनशन का आज 60वां दिन , डॉ. स्वाईमान सिंह का फेसबुक पेज ब्लॉक

इस महीने 2 कार्यक्रम आयोजित करेंगे किसान

डल्लेवाल के अनशन का आज 60वां दिन , डॉ. स्वाईमान सिंह का फेसबुक पेज ब्लॉक

फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर डटे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज (शुक्रवार) 60वें दिन में प्रवेश कर गया है। अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। उधर, किसान आंदोलन में डल्लेवाल को मेडिकल सहायता मुहैया कराने वाली समाज सेवी संस्था के प्रमुख डॉ. सवाईमान का फेसबुक पेज बंद कर दिया गया है।

यह अकाउंट ऐसे समय बंद किया गया है, जब पिछले दिनों डॉ. सवाईमान ने कहा था कि केंद्र सरकार को तुरंत किसानों के साथ बैठक करनी चाहिए। आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता को मेडिकल सहायता के बिना जिंदा रखना मुश्किल है। हालांकि, जब उनका अकाउंट बंद किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी ओर से जो भी कहा गया है, वह बिल्कुल सही है। वह सोशल मीडिया से कौन सा पैसा कमा रहे हैं?

डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि ताजी हवा और धूप में आने के बाद डल्लेवाल की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। वहीं किसान नेताओं ने बताया कि डल्लेवाल के लिए बनाए जा रहे कमरे का काम भी तेजी से चल रहा है।images (9)

जब तक कमरा नहीं बन जाता, तब तक वह अत्याधुनिक सुविधाओं वाली ट्रॉली में रहेंगे। वहीं राजिंदरा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम लगातार शिफ्टों में मोर्चे पर ड्यूटी कर रही है। ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर टेस्ट भी किए जा रहे हैं।

1. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से 26 जनवरी को निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च की भी तैयारियां चल रही हैं। देशभर में दोपहर 12 से 1.30 बजे तक किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर रहेंगे।

देशभर में शॉपिंग मॉल, साइलो, टोल प्लाजा, भाजपा नेताओं के दफ्तरों और घरों के सामने से यह मार्च निकाला जाएगा। इसके लिए सभी किसान नेता अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। सभी नेताओं की सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद दिल्ली मार्च को लेकर किसानों की एक अहम बैठक भी होगी।

Read Also : 2 लाख व्यापारियों का ढाई हजार करोड़ माफ ,सरकार ने कैबिनेट में दी मंजूरी

2. 28 जनवरी को दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चा में अखंड पाठ शुरू होगा और 30 जनवरी को भोग डाला जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में किसानों से मोर्चे पर पहुंचने की अपील की गई है।

जबकि 14 फरवरी को चंडीगढ़ में किसानों और केंद्र सरकार के अधिकारियों के बीच बैठक होगी। जिसमें किसानों के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

Latest News

अभिनेता सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें! पंजाब की इस अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया अभिनेता सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें! पंजाब की इस अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। 10 लाख के फ्रॉड केस...
दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले आप सांसद संजय सिंह बड़ा दावा ! आप के 7 विधायकों को बीजेपी में शामिल होने का मिला ऑफ़र
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों पर हुई वोटिंग , जानिए कितने प्रतिशत लोगों ने डाली वोट
राष्ट्रपति बनते ही Donald ट्रम्प का भारत पर बड़ा एक्शन ! 104 भारतीयों को जबरन भेजा भारत
सिद्धू मूसेवाला के करीबी के घर पर हमला ! विदेश से आया फोन, मांगी गई फिरौती
डेरा साध राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत ! तीन हफ्ते में दाखिल करना होगा जवाब
BJP पहले झुग्गी वालों को 3 हजार देकर फर्जी वोट डलवाएगी, और फिर जेल ..