विद्रोही गुट आज शुरू करेगा अकाली दल बचाओ लहर

विद्रोही गुट आज शुरू करेगा अकाली दल बचाओ लहर

शिरोमणि अकाली दल (SAD) का विद्रोही गुट आज सोमवार श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मुलाकात करने पहुंच गए हैं। इस मुलाकात व श्री अकाल तख्त साहिब पर माथा टेकने के बाद विद्रोही गुट की तरफ से अकाल दल बचाओ लहर की शुरुआत होगी। वहीं, श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने दोनों पक्षों को बैठ कर समस्या का हल निकालने की बात कही है।

3_1719813799

विद्रोही गुट की तरफ से पंथक नेता को अध्यक्ष बनाने की मांग पर ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि उन्हें प्रधान बनने के लिए अभी तक किसी ने अप्रोच नहीं किया है। अगर समूची पार्टी उन्हें इस पद के लिए चुनेगी तो वे इस पर विचार करेंगे। अन्यथा गुटबाजी का वे हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।

वहीं, ज्ञानी रघबीर सिंह ने दोनों पक्षों को एक साथ एक कमरे में बैठ कर बात करने की सलाह दी। उनका कहना था कि अकाली दल पुरानी व पंथक पार्टी है। इस पार्टी में गुटबाजी का होना ठीक नहीं है।

अकाली दल विद्रोही गुट की बात करें तो इसका नेत्रित्व प्रेम सिंह चंदूमाजरा कर रहे हैं। जबकि उनका साथ सिकंदर मलूका, सुरजीत रखड़ा, बीबी जागीर कौर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, किरणजोत कौर, मनजीत सिंह, सुरिंदर भुल्लेवाल, गुरप्रताप वडाला, चरणजीत बराड़, हरिंदर पाल टोहरा और गगनजीत बरनाला आदि दे रहे हैं। ये गुट लगातार झूंदा कमेटी, जिसे 2022 में भी लागू करने की मांग उठी थी, पर विचार करने का दबाव बना रहे हैं। हालांकि इसमें पार्टी प्रधान बदलने का प्रस्ताव नहीं है, लेकिन ये लिखा गया है कि पार्टी अध्यक्ष 10 साल के बाद रिपीट नहीं होगा।

झूंदा रिपोर्ट पर जब अमल नहीं हुआ तो इसे सार्वजनिक नहीं किया गया था। झूंदा ने सार्वजनिक तौर पर बयान जारी किया था कि 117 विधानसभा हलकों में से 100 में जाकर उन्होंने इस रिपोर्ट को तैयार किया है। इस रिपोर्ट में कुछ जानकारियां 2022 में सांझी की थी।

तब अकाली नेताओं ने कहा था कि झूंदा रिपोर्ट में 42 सुझाव दिए गए हैं। पार्टी प्रधान को बदले जाने का रिपोर्ट में कहीं जिक्र नहीं है। लेकिन, भविष्य में पार्टी प्रधान के चुने जाने की तय सीमा जरूर तय की गई है।

ये भी बात उठाई गई कि अकाली दल अपने मूल सिद्धांतों से भटका है और राज्य सत्ता में रहने के मकसद से कई कमियां आई हैं।

Latest News

सलमान खान ने इतने करोड़ में बेचा अपना अपार्टमेंट, कीमत सुनकर जाएंगे चौंक सलमान खान ने इतने करोड़ में बेचा अपना अपार्टमेंट, कीमत सुनकर जाएंगे चौंक
सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. वो अपनी फिल्मों...
तीन दिन में तीन बार गोल्डन टेंपल को उड़ाने की मिली धमकी, BSF और Dog Squad हुए तैनात
'जेल जाएंगे असम के CM, नहीं बचा पाएंगे PM मोदी-अमित शाह' , राहुल गांधी ने की भविष्यवाणी
एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला NRI गिरफ्तार
केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत
दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह की मौत, 114 साल की उम्र में सड़क हादसे में गंवाई जान
" पाइपों में RDX भरा है " दरबार साहिब को फिर बम से उड़ाने की धमकी