पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे नंगल डैम , कहा - हमारे पास पानी की एक भी बूंद नहीं

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे नंगल डैम , कहा - हमारे पास पानी की एक भी बूंद नहीं

भाखड़ा नहर से पानी के विवाद को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच बवाल मच गया है। दोनों राज्यों के विवाद को देख भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के वाटर रेगुलेशन डायरेक्टर के बाद सेक्रेटरी को बदल दिया गया है। सेक्रेटरी सुरिंदर सिंह मित्तल हरियाणा के कोटे से बोर्ड में नियुक्त थे। अब सेक्रेटरी का चार्ज पंजाब कोटे के बलवीर सिंह को दे दिया गया है।

इससे पहले पंजाब कोटे से बोर्ड में नियुक्त भाखड़ा डैम के डायरेक्टर (वाटर रेगुलेशन) इंजी. आकाशदीप सिंह को हटाया गया था। उनकी जगह हरियाणा कोटे से नियुक्त इंजी. संजीव कुमार को डायरेक्टर रेगुलेशन लगाया गया है।

इसी बीच पंजाब सरकार के सूत्रों का कहना है कि पंजाब पुलिस ने नंगल डैम के कंट्रोलिंग स्टेशन पर घेरा डाल लिया है। किसी को भी डैम के आसपास जाने की इजाजत नहीं है। सीएम भगवंत मान ने फिर कहा कि पंजाब का पानी पंजाबियों के लिए है, इसे किसी और को नहीं जाने देंगे। वे नंगल डैम पहुंच गए है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को बता दिया है कि हम पानी की एक बूंद भी आगे नहीं जाने देंगे। पक्का मोर्चा लगाएंगे।

वहीं हरियाणा के CM नायब सैनी ने कहा कि पंजाब CM भगवंत मान की वजह से पानी पाकिस्तान चला जाएगा। उधर, डैम पर फोर्स लेकर पहुंचे पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर ने कहा कि वह सिर्फ सिक्योरिटी रिव्यू करने आए थे। पानी के मुद्दे से पुलिस का लेना-देना नहीं है।

सीएम ने कहा कि बड़ा गंभीर मसला है। पंजाब पहले पानी के संकट गुजर रहा है। पंजाब के भी डैम अपने लेवल से कम चल रहे है। भाखड़ा 1566 फुट था। इस पर बार 1555 फुट था, पौंग 1325 एमएएफए था, इस बार 1293 है। रणजीत सागर 505 मीटर था, इस बार 502 मीटर है।

WhatsApp Image 2025-05-01 at 4.03.09 PM

सीएम ने कहा कि इस बार हमारे यहां धान का सीजन शुरू होने वाले है। हरियाणा व राजस्थान में बीजेपी की सरकार है। उन्होंने कल रात जो किया है, उसे हम गुडांगर्दी कहेंगे। यह तानाशाही है। कल दोनों ने मिलकर वोटें डाल दीं। कहा कि मेच्योरिटी में तय हो गया कि हरियाणा को पानी दे दो। उन्होंने कहा पंजाब ने साइन नहीं किए। पंजाब का बीबीएमबी 60 फीसदी हिस्सा है।

Read Also : National Highway पर भीषण सड़क हादसे में Fastag के कर्मी की मौत

सीएम ने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक सही है, यह मार्च में अपना पानी प्रयोग कर चुके है। उनके अफसर भी मानते है। उनसे पूछा कि अब क्यों मांग है। तो वहां के अफसरों का कहना है कि पहले दे देते थे। हमने कहा कि पहले वाले दिन चले गए। कैप्टन अमरिंदर सिंह कागजों में पानी का रखवाले बने हुए थे। हम तो एक एक चीज का हिसाब रखते है।


Latest News

उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट, AAIB कर रही है जांच उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट, AAIB कर रही है जांच
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने अहमदाबाद विमान हादसे के 26 दिन बाद प्राइमरी जांच रिपोर्ट मंगलवार को केंद्र सरकार...
CM भगवंत मान ने सेहत बीमा योजना की लॉन्च , पंजाब के सभी लोगों को 10 लाख तक मुफ्त इलाज
क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीज़र: स्मृति ईरानी ने प्रशंसकों को किया भावुक
पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 8 लोगों की मौत, 17 से अधिक गंभीर रूप से घायल
SYL मुद्दे पर केंद्र से बात करने के लिए पंजाब और हरियाणा तैयार , 09 जुलाई को होगी बैठक
अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल तनखैया घोषित:तख्त पटना साहिब के पंच प्यारों का आदेश
‘हथकड़ी लगाकर मवेशियों की तरह घुमाया गया’: दुल्हन ने अमेरिका में हिरासत की भयावहता को किया याद