पीएम बोले- एक जमाना था देश के कानून कश्मीर में लागू नहीं होते थे…अब समय बदल गया है

पीएम बोले- एक जमाना था देश के कानून कश्मीर में लागू नहीं होते थे…अब समय बदल गया है

PM modi srinagar visit

PM modi srinagar visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर पहुंच गए है। उनके स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रदेश के लोगों में भारी देखा जा रहा है। थोड़ी ही देर में पीएम बक्शी स्टेडियम में जनता को संबोधित करेंगे। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के सह संस्थापक रह चुके मुज्जफर हुसैन बेग गुरुवार को बक्शी स्टेडियम में प्रधानमंत्री की रैली में अपनी पत्नी संग पहुंचे है। इससे पहले 20 फरवरी को जम्मू में हुई रैली में भी वह उपस्थित हुए थे। पीडीपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे बेग कश्मीर के एक प्रमुख गुर्जर नेता है। उन्होंने पार्टी में शामिल होने पर अभी कुछ नहीं कहा है।

Read also: आईफोन यूजर्स के लिए नया अपडेट, नई सेटिंग्स से दूर होगी जल्द गर्म होने वाली प्रॉब्लम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झलक पाने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है। कश्मीर घाटी के दस जिलों से लोग श्रीनगर पहुंचे हुए है। जम्मू-कश्मीर आधारित उत्पादों की प्रदर्शनी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी में मौजूद वेंडरों से पीएम मोदी ने बातचीत की। किसानों से भी उनके अनुभव जानें और उन्हें अपने सुझाव दिए। जम्मू-कश्मीर आधारित उत्पादों की प्रदर्शनी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी में मौजूद वेंडरों से पीएम मोदी ने बातचीत की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि तीन दशक तक जिस कश्मीर की घाटी को लहूलुहान किया गया, आज वहां तिरंगा लहरा रहा है। बख्शी स्टेडियम को लेकर कहा कि इस स्टेडियम में 35 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है और फीफा के मानक के रूप में इसका निर्माण हुआ है। जनसभा से पहले प्रधानमंत्री शंकराचार्य हिल पहुंचे और दूर से नमन किया। इसको लेकर प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि ‘थोड़ी देर पहले श्रीनगर पहुंचने पर भव्य शंकराचार्य हिल को दूर से देखने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने 6400 करोड़ की 52 परियोजनाओं का शुभारंभ-लोकार्पण किया। अब से कुछ देर में पीएम मोदी का संबोधन शुरू होगा।

60000 का ऋण लिया और अब 200 बक्से हो गए है। जवाब- जब पढ़ाई करता था, तब घरवाले कहते थे डॉक्टर बनो, इंजीनियर बनो। गांदरबल की हमीदा ने बताया कि एनआरएलएम स्कीम से जुड़कर एक गाय के साथ शुरुआत की थी। आज मैंने एक छोटी सी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोल ली है। जिसमें पाउच पैकिंग के अलावा, चीज और दही भी बनाती हूं। मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं और आगे भी यह कोशिश जारी रहेगी। यह मोदी की गारंटी है। धरती के स्वर्ग पर आने का ये अहसास ये अनुभूति शब्दों से परे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे। एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते। अब देखिए वक्त ने कैसे करवट बदली है। आज श्रीनगर से आपके साथ ही पूरे भारत के लिए योजनाओं को आरंभ हुआ है। ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था। इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौंसला है। ‘पीएम मोदी ने कहा, जम्मू कश्मीर में पहले की सरकारों के समय में भ्रष्टाचार और परिवारवाद का बोलबाला रहा। प्रदेश परिवारवाद का सबसे प्रमुख निशाना रहा। परिवारवादी लोग मोदी पर व्यक्तिगत हमले कर रहे है।

PM modi srinagar visit

Latest News

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग, महिलाओं को ₹2100 महीना देने की तैयारी हरियाणा कैबिनेट मीटिंग, महिलाओं को ₹2100 महीना देने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले BJP हरियाणा में लक्ष्मी लाडो योजना शुरू कर सकती है। इस पर फैसला लेने...
चायवाले ने फैलाई पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह , चलती ट्रेन से पहले कूदे दो यात्री
सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'लॉक' रिलीज, मिनटों में मिले लाखों से ज्यादा व्यूज
पंजाब के खडूर साहिब सीट से MP Amritpal Singh की हाईकोर्ट में याचिका , संसद सत्र में शामिल होने की मांगी अनुमति
इस एक्टर के हाथों में सैफ अली खान ने सिक्योरिटी, कई सितारे लेते हैं सुरक्षा
दिल्ली में गरजे हरियाणा सीएम नायब सैनी , शालीमार बाग में BJP प्रत्याशी के समर्थन में सभा
पंजाबियों को लेकर भाजपा का विवादित बयान ! केजरीवाल बोले- यह पंजाबियों का अपमान