पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल, 28 अधिकारियों का तबादला
By PNT Media
On
पंजाब सरकार ने लोकसभा चुनाव के बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। शुक्रवार को 24 IPS अधिकारियों और 4 PPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। मोहाली, पटियाला, बठिंडा, फाजिल्का, मानसा, मोगा, मलेरकोटला, पठानकोट, मुक्तसर, फरीदकोट, तरनतारन, बटाला, अमृतसर रूरल और जालंधर रूरल के SSP को बदल दिया गया है।
नानक सिंह को SSP पटियाला, अमनीत कौंडल को SSP बठिंडा, चरणजीत सिंह को SSP अमृतसर रूरल, भागीरथ सिंह मीणा को SSP मानसा, दीपक को SSP मोहाली, गौरव को SSP तरनतारन, अंकुर गुप्ता को SSP मोगा, अश्वनी को SSP खन्ना, सुहैल कासिम को SSP पटियाला, प्रज्ञा जैन को SSP फरीदकोट, तुषार गुप्ता को SSP मुक्तसर, गगन अजीत सिंह को SSP मलेरकोटला, तलजिंदर को SSP पठानकोट, हरकमलप्रीत सिंह को SSP जालंधर रूरल और वरिंदर सिंह बराड़ को SSP फाजिल्का लगाया गया है।
Related Posts
Latest News
18 Jul 2025 17:41:07
Prime Minister Narendra Modi said in Durgapur, West Bengal on Thursday- TMC promoted infiltration in Bengal for its own selfish...