दिल्ली के लिए केजरीवाल ने दीं 15 चुनावी गारंटियां , 2020 में किए वादे सरकार बनने पर पूरे करेंगे

दिल्ली के लिए  केजरीवाल ने दीं 15 चुनावी गारंटियां , 2020 में किए वादे सरकार बनने पर पूरे करेंगे

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को दिल्ली के लिए पार्टी की 15 गारंटियों का ऐलान किया। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2020 में किए यमुना की सफाई, यूरोप की तरह दिल्ली सड़कें और पानी की सप्लाई का वादा पूरा नहीं कर पाने पर माफी भी मांगी।

केजरीवाल ने कहा, 'आज कबूल कर रहा हूं कि पिछले 5 साल में ये वादे पूरे नहीं कर पाए। ढाई साल कोरोना चला, इसके बाद उन्होंने (केंद्र सरकार) जेल-जेल का खेल खेला। मेरी सारी टीम बिखर गई। लेकिन अब हम सारे जेल से बाहर आ गए हैं। मेरा सपना है कि दिल्ली में तीनों काम हों। अगले 5 साल में ये काम हम पूरे करेंगे। हमारे पास फंड भी है और इसके लिए प्लान भी है।'

दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा, अस्पतालों-मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त इलाज जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं-प्रवक्ताओं ने भाषणों में साफ कर दिया है कि उनकी सरकार बनी तो दिल्ली में मुफ्त योजनाएं बंद होंगी।WhatsApp Image 2025-01-27 at 3.36.16 PM (1)

केजरीवाल ने कहा- अगर कमल का बटन दबा दिया तो 25 हजार रुपए हर महीने अतिरिक्त खर्च होगा। इतनी बचत हमारी सरकार की वजह से हो रही है। मैं नहीं समझता कि गरीब आदमी 25 हजार रुपए बोझ उठाने में सक्षम है। कई लोगों को दिल्ली छोड़कर जाना पड़ेगा। वोटिंग में कमल का बटन दबाया तो चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो जाएगा।

दिल्ली में यमुना नदी की गंदगी बड़ा चुनावी मुद्दा है। अरविंद केजरीवाल ने 2020 के चुनाव में नदी को साफ करने का वादा किया था। लेकिन 5 साल बीतने के बाद भी यमुना साफ नहीं हो सकी। हर साल छठ त्योहार के दौरान यमुना की सफेद झाग पर जमकर सियासत होती है।

25 जनवरी को भाजपा नेता प्रवेश वर्मी ने अरविंद केजरीवाल का कटआउट यमुना में डुबोया था। केजरीवाल के कटआउट पर लिखा था- मैं फेल हो गया, मुझे माफ करना। कटआउट में केजरीवाल कान पकड़े हुए थे। बीजेपी सहित दूसरी पार्टियां लगातार इन मुद्दों पर AAP को घेरती आई हैं।

Read Also : कीरतपुर साहिब-मैहतपुर हाईवे होगा फोर लेन , 3 कंपनियां करेंगी निर्माण

14 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राजधानी का दौरा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने गंदगी दिखाते हुए केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली।

Latest News

भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला
बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आईपीएल 2024 सीजन के शेष भाग को तत्काल स्थगित करने की...
भारत-पाक तनाव के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर दो दिन में 228 उड़ानें रद्द
अंबाला से 70KM दूर दिखे ड्रोन, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 घंटे ब्लैकआउट होगा
चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon