हरियाणा BJP सरकार का दुष्यंत चौटाला को झटका , चंडीगढ़ में JJP का प्रदेश मुख्यालय कराया खाली

हरियाणा BJP सरकार का दुष्यंत चौटाला को झटका , चंडीगढ़ में JJP का प्रदेश मुख्यालय कराया खाली

हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला को CM नायब सैनी की अगुआई वाली BJP सरकार ने बड़ा झटका दिया है। सरकार ने उनके चंडीगढ़ स्थित जननायक जनता पार्टी (JJP) मुख्यालय को खाली करा दिया है।

JJP को मुख्यालय खाली करने के लिए 15 दिन का नोटिस दिया गया था। JJP का यह मुख्यालय पिछले 5 वर्षों से चंडीगढ़ के सेक्टर 3 स्थित MLA फ्लैट में चल रहा था।तब यह फ्लैट पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की विधायक मां नैना चौटाला के नाम पर अलॉट था। हालांकि इस बार दुष्यंत और नैना चौटाला समेत JJP का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया।

JJP से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी का मुख्यालय अब पंचकूला में खुलेगा। यह भी चर्चा है कि पूर्व डिप्टी सीएम के पंचकूला के सेक्टर 21 स्थित निजी आवास में यह ऑफिस खोला जाएगा। जजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीप कमल ने कहा कि इसी महीने इसे पूरी तरह खाली कर देंगेप्रदेश में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद हारे नेताओं से फ्लैट खाली कराए जा रहे हैं, ताकि वह नए चुनकर आए विधायकों को दिए जा सकें। इसके लिए इस बार 2024 का चुनाव हारे सभी पूर्व विधायकों को 15 दिन का टाइम दिया गया था।

हालांकि जब JJP के पास सरकार का फरमान पहुंचा तो उन्होंने 3 महीने की मोहलत मांगी थी। हालांकि सरकार ने 15 दिन से ज्यादा टाइम देने से इनकार कर दिया। जिस वजह से जजपा को ऑफिस खाली करना पड़ गया।JJP ने 2019 में 10 सीटों से चुनाव जीता था। दुष्यंत चौटाला के साथ उनकी मां नैना चौटाला भी विधायक बनीं। इसके बाद भाजपा को समर्थन देकर वह सरकार में शामिल हो गए। दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम का पद मिला।

हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर सहमति न होने की बात कह JJP ने समर्थन वापस ले लिया। इसके बाद जजपा अकेले चुनाव लड़ी, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई। दुष्यंत और उनके भाई दिग्विजय चौटाला को भी हार का सामना करना पड़ा।

download (45)

जिस फ्लैट में 5 साल पहले जजपा ने पार्टी का मुख्यालय बनाया, यहां पहले इनेलो का ऑफिस चलता था। हालांकि दुष्यंत चौटाला इनेलो से अलग हुए और नई पार्टी बनाई तो इसमें JJP का ऑफिस खोल लिया। जब तक दुष्यंत डिप्टी सीएम रहे तो पार्टी की सारी गतिविधि यहीं से चलती थी।

हालांकि जब लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा से गठबंधन टूटा तो यहां सन्नाटा पसर गया था। चर्चा यह भी थी कि पूर्व में किए समर्थन की वजह से जजपा एक भाजपा MLA के जरिए दफ्तर बरकरार रख पाएगी, लेकिन यह स्कीम भी सिरे नहीं चढ़ी।जजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीप कमल ने बताया कि हमारे पास अभी समय है, हमारा कुछ सामान अभी रखा हुआ है। इसी महीने हम आवास खाली कर देंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी की प्रांतीय गतिविधियां पंचकूला और जिलों के पार्टी ऑफिस से संचालित होंगी।

Latest News

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी का विरोध:एसजीपीसी कर चुका बैन की मांग कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी का विरोध:एसजीपीसी कर चुका बैन की मांग
कंगना रनोट की विवादित फिल्म ‘इमरजेंसी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एसजीपीसी के विरोध के बाद भी पंजाब...
हरियाणा सरकार ने 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट की तैयार ,15 दिन में कार्रवाई रिपोर्ट तलब की
केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, लिखा मेट्रो में स्टूडेंट को मिले 50% छूट
पंजाब में 25 किसानों पर गिरफ्तारी वारंट जारी , PM सुरक्षा चूक मामले में जोड़ी गई धारा 307
लंदन की सड़कों पर बिना पैंट पहने क्यों उतरे हजारों लोग, जानें इसकी वजह
सेक्सुअल डिजीज होने का खतरा किसको होता है ज्यादा महिलाओं को या पुरुषों को? ये है असली डाटा
 सरफराज खान पर लगा 'धोखा' देने का आरोप, टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता !