हरियाणा में लॉरेंस गैंग के गुर्गों-पुलिस में मुठभेड़:बाइक पर भागते वक्त एक को मारी गोली

हरियाणा में लॉरेंस गैंग के गुर्गों-पुलिस में मुठभेड़:बाइक पर भागते वक्त एक को मारी गोली

हरियाणा के करनाल में आज तड़के लॉरेंस गैंग के गुर्गों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। 2 बदमाशों ने पहले पुलिस पर फायरिंग की। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश की टांग में गोली मारी। एक को गोली लगी तो दूसरे ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे भी दबोच लिया।

पुलिस ने घायल बदमाश को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया और दूसरे को पुलिस अपने साथ थाने में ले गई है। दोनों की उम्र करीब 19 साल है। इन्होंने 2 दिन पहले करनाल में प्राइवेट अस्पताल के बाहर हवाई फायर किया था। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर भानू ने ली थी।

दोनों बदमाशों को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

CIA पुलिस के जांच अधिकारी जयपाल ने बताया कि रात को उनकी टीम द्वारा इंद्री रोड पर स्थित गांव सलारू के पास नाकाबंदी की हुई थी। अलसुबह सवा 3 बजे नहर की पटरी से दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। पुलिस ने जब उनको रोकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक घुमाई और भागने लगे। इस पर उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर 2 फायर कर दिए।

जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायर किया। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे बदमाश की टांग में एक गोली लगी। गोली लगने के बाद वह बाइक से गिर गया, वहीं दूसरा बाइक लेकर भागने लगा। उसे भी पुलिस ने दबोच लिया।

वारदात के बाद मौके से 2 पिस्टल, एक खाली खोल, जिंदा कारतूस और बाइक को बरामद किया है। बदमाशों की पहचान ऋषि और जश्न के रूप में हुई है। मुठभेड़ में ऋषि की टांग पर गोली लगी।

वहीं मुठभेड़ के बाद DSP नायब सिंह और FSL की टीम मौके पर पहुंची। DSP ने पूरे मामले की जानकारी ली। वहीं FSL की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

जानकारी के अनुसार ये वहीं दो बदमाश हैं जिन्होंने दो दिन पहले करनाल के श्री रामचंद्र मेमोरियल अस्पताल के बाहर फायरिंग की थी। इन दोनों बदमाशों की CCTV भी सामने आई थी

download (10)

अस्पताल के बाहर फायरिंग करवाने की जिम्मेवारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर भानू राणा ने ली थी। उसने कहा कि यह तो एक ट्रेलर था। अगर दो दिन के भीतर 50 लाख फिरौती की रकम नहीं दी तो आगे पूरी फिल्म भी दिखा देंगे।

इतना ही नहीं तरावड़ी के एक प्रॉपर्टी डीलर से भी भानू राणा ने 4 अगस्त को 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। अस्पताल के बाहर फायरिंग होने के बाद प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर भी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी।

Latest News

मेरठ हत्याकांड का नया खुलासा ; " मुस्कान और साहिल ने कसोल होटल के स्टाफ को कमरा साफ करने से रोका " मेरठ हत्याकांड का नया खुलासा ; " मुस्कान और साहिल ने कसोल होटल के स्टाफ को कमरा साफ करने से रोका "
मेरठ हत्याकांड के आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी 17 मार्च को मेरठ लौटने से पहले ट्रैक छिपाने के लिए...
डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ़ नीति की राज्यसभा में हुई चर्चा
हिमाचल प्रदेश आरटीसी बस पर हमला मामले में पंजाब के दो निवासी गिरफ्तार
सरकार राजमार्ग टोल के स्थान पर वार्षिक पास प्रणाली शुरू करने की बना रही है योजना : गडकरी
पंजाब में नशा तस्करों पर बड़ी कारवाई ! 300 पुलिसकर्मियों ने चलाया सर्च अभियान
युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा को गुजारा भत्ता के तौर पर देंगे ₹4.75 करोड़: रिपोर्ट
ममता बनर्जी ने नासा अंतरिक्ष यात्री के लिए भारत रत्न की मांग की