गुमराह न करे, वरना वेतन से पेंशन में देर नहीं लगेगी , मंत्री अमन अरोड़ा का बाजवा को जवाब

गुमराह न करे, वरना वेतन से पेंशन में देर नहीं लगेगी , मंत्री अमन अरोड़ा का बाजवा को जवाब

पंजाब विधानसभा सेशन का आज (24 फरवरी से) को आगाज हुआ। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने अफसरों को नसीहत दी कि सरकारी सीटों पर बैठकर लोगों को गुमराह न करें। वरना वेतन से पेंशन में आने में उन्हें देरी नहीं लगेगी। वहीं, अब सेशन 25 फरवरी सुबह दस बजे तक स्थगित कर दिया गया है।

वहीं, किसान आंदोलन की वजह से शंभू बॉर्डर की सड़क बंद होने से डेराबस्सी से गुजरने वाली खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा भी सेशन में उठा। हालांकि सेशन में साफ हुआ कि जब नाबार्ड से 1800 करोड़ का कर्ज मिलेगा। उसके बाद ही सड़कें सुधेरगी।

राणा गुरजीत सिंह ने पंजाब में नकली दूध की सप्लाई मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। दूसरा इस मामले के दोषी आराम से बच जाते हैं। क्योंकि इस बारे में कोई सख्त कानून नहीं है। छोटी मोटी सजा है।

उन्होंने कहा कि इस पर सख्त कानून बनाया जाना चाहिए। सजा आठ से दस साल की होनी चाहिए। इस बारे में अगले सेशन में प्रस्ताव लाया जाना चाहिए। दूसरा टूटी सड़काें के मुद्दे पर उन्होंनें कहा कि इस बारे में एक प्रस्ताव नेशनल हाईवे अथॉरिटी को बनाकर भेजना चाहिए। ताकि वहां से पैसा मिल पा।

जालंधर के विधायक परगट सिंह ने कहा कि वह दो मुद्दे उठाना चाहते हैं। एक रावी ब्यास ट्रिब्यूनल बना है। पिछले दिनों हमारे सीएम भी बने हैं तो वह बिल्कुल गलत है। यहां रिपेरियन लॉ लगते है। इस बारे में राय ली जाए। वरना इस मामले में हम कोर्ट में कमजोर पड़ जाएंगे। दूसरा राष्ट्रीय एजुकेशन पॉलिसी को छह सूबों को रद्द किया है। हम भी इसे अपने यहां रद्द करें। जैसे हम उसे पढ़ाने लग पड़ते हैं। वह वैसे ही करने लगे पड़ते है। पॉलिसी उचित नहीं है।

Read Also : 12 सालों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से पंजाबी टीचरों की भर्ती खत्म कर दी है - मनजिंदर सिरसा

शून्य कॉल में शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनप्रीत अयाली ने सीएनजी प्लांटों का मुद्दा उठाया। इस मौके उन्होंने कहा कि कमेटी बनाकर इस मामले का हल किया जाए। इसी मामले को विधायक सुखविंदर कोटली ने उठाया। उन्होंने कहा आजकल बहुत प्रेशर पुलिस व प्रशासन की तरफ से बनाया जा रहा है, जबकि यह मामला गंभीर है।

Gkh5UOFa4AEhoVD

इस मौके इनकम सर्टिफिकेट से जुड़े एक मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सेशन में सीधे सरकार के अधिकारियों को नसीहत दी कि सरकारी सीटों पर बैठकर लोगों को गुमराह न करें। कहा कि, कृपया अधिकारी ऐसी आदतें छोड़ दें। वरना उन्हें वेतन से पेंशन लाने में देर नहीं लगेगी। इस दौरान विधायक सेखों ने बताया कि 80 हजार से कम आदमनी वालों का भी इनकम सर्टिफिकेट बनेगा। इस पर कांग्रेसी विधायक राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि सरकार विनती से नहीं चलती है। इस पर अमन अरोड़ा ने कहा कि वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन वह इसके लिए जिम्मेदार को छोडे़गे नहीं ।

 

Latest News

केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत
केरल के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस से 58 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था. उनका इलाज हो...
दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह की मौत, 114 साल की उम्र में सड़क हादसे में गंवाई जान
" पाइपों में RDX भरा है " दरबार साहिब को फिर बम से उड़ाने की धमकी
मुस्कुराए, हाथ हिलाया... अंतरिक्ष में 18 दिन रहकर धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर देखिए
पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद होगी:CM मान ने विधानसभा में पेश किया बिल
करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए आई बुरी खबर, रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की तैयारी में हैं टेलीकॉम कंपनियां
सरकारी सैलरी से खुश नहीं हैं कंगना रनौत.. ! '50 हजार से क्या होगा?