डिंपी ढिल्लों ने AAP में जाने के दिए संकेत:पार्टी समर्थकों से की मीटिंग

डिंपी ढिल्लों ने AAP में जाने के दिए संकेत:पार्टी समर्थकों से की मीटिंग

शिरोमणि अकाली दल (SAD) को छोड़ने वाले गिद्दड़बाहा के सीनियर नेता, हलका प्रभारी और सुखबीर बादल के करीबी रहे हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों आज (सोमवार) को अपने समर्थकों से मीटिंग की। उन्होंने समर्थकों से मीटिंग में आम आदमी पार्टी (AAP) में जाने का संकेत दिया है।

उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान या उनका काेई जिम्मेदार व्यक्ति आता है, तो उनसे मीटिंग करेंगे। अपनी सारी मांग रखेंगे। अगर सरकार मांगे मानने को तैयार हुई तो हम पार्टी जॉइन करेंगे। वहीं, लोगों को कहा कि वह उसी जगह पर दोबारा मीटिंग करेंगे।

जिसके बाद आगे का फैसला लेंगे। दूसरी तरफ डिंपी के पार्टी छोड़ने से बने हालातों के बीच SAD प्रधान सुखबीर बादल ने गिद्दड़बाहा के अकाली नेताओं की मीटिंग की। सुखबीर के अभी भी डिंपी को लेकर व्यवहार नर्म है। सुखबीर ने कहा कि मुझे डिंपी के पार्टी छोड़ने से दुख लगा है। मैं आज भी डिंपी ढिल्लों को टिकट देने के लिए तैयार हूं।

मैं आज भी उन्हें पार्टी में वापस आने के लिए अपील करता हूं। सुखबीर ने कहा कि मेरे लिए रिश्तेदारी से पहले पार्टी है। मैं 4 महीने से मनप्रीत बादल से मिला नहीं हूं। मनप्रीत को अगर पार्टी में शामिल करना होता तो वह उस समय पार्टी में शामिल कर लेते, जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ी थी। हालांकि उन्होंने कहा कि डिंपी की 2 महीनों से आम आदमी पार्टी से बातचीत चल रही थी।

download

दूसरी तरफ SAD के नेताओं ने डिंपी ढिल्लों को अपने फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है। वहीं, इस मामले में अकाली नेता मनतार सिंह बराड़ ने बताया कि उनकी ड्यूटी भी गिद्दड़बाहा हलके में उपचुनाव के लिए लगी हुई। वह जैसे ही वहां पहुंचे तो पता चला कि डिंपी ढिल्लों पार्टी छोड़ने वाले है। डिंपी ने इसकी वजह मनप्रीत सिंह बादल को बताया था। मनतार सिंह बराड़ ने कहा कि जब मनप्रीत सिंह बादल ने SAD जॉइन नहीं की तो उन्हें पार्टी की टिकट कैसे दी जा सकती है। उन्होंने पार्टी के समर्थकों को साथ देने की अपील की है।

Latest News

दिल्ली के द्वारका में आतिशबाजी के कारण बड़ा हादसा, बस में लगी आग; दो लोग झुलसे दिल्ली के द्वारका में आतिशबाजी के कारण बड़ा हादसा, बस में लगी आग; दो लोग झुलसे
नई दिल्ली। द्वारका के छावला इलाके में गुरुवार शाम एक बस में ले जा रहे कुछ पटाखों में आग लगने...
देश ही नहीं दुनिया में धूमधाम से मनाई जा रही दीवाली
सलमान खान को फ़िर मिली जान से मारने की धमकी , 20 साल का लड़का गिरफ़्तार
अनिल विज ने लोगों की समस्याएं सुनने से किया इनकार क्या में अपने हलके की सुनता हूं
कनाडा में हथियारों व नशीलें पदार्थों की तस्करी करते पांच पंजाबी गिरफ्तार
जिला प्रशासन ने समाचार पत्र वितरकों को दिया दिवाली का तोहफा
SAD छोड़ने के बाद पहली बार श्री अकाल तख्त साहिब पेश हुए विरसा सिंह ने की अरदास