अमृतसर में GNDU यूनिवर्सिटी पहुंचे CM मान , कवि सुरजीत पातर के नाम से बनाएंगे सेंटर

अमृतसर में GNDU यूनिवर्सिटी पहुंचे CM मान , कवि सुरजीत पातर के नाम से  बनाएंगे सेंटर

पंजाब में गुरुओं की नगरी श्री अमृतसर साहिब में आज राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने दिवंगत कवि सुरजीत सिंह पातर की याद में आयोजित किए गए प्रोग्राम में शिरकत की। ये प्रोग्राम अमृतसर की जीएनडीयू यूनिवर्सिटी में रखा गया। प्रोग्राम में कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल सहिब अन्य कई प्रमुख नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम मान के प्रोग्राम को लेकर पुलिस भी एरिया में अलर्ट पर थी। प्रोग्राम में कवि सुरजीत सिंह पातर का परिवार भी मौजूद रहा। साथ ही सीएम मान ने पातर के नाम से यूनिवर्सिटी में सेंटर बनाने का भी ऐलान किया है। साथ ही सीएम मान ने पातर साहिब के साथ बिताए गए पलों को भी याद किया।

पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने कहा- पंजाब के प्रसिद्ध कवि सुरजीत पातर की याद में आज हम यहां पर इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने कविता को एक नया रूप दिया। मेरा पातर साहिब के साथ बहुत प्यार था। साल 1993 में मैं कला क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए जब लुधियाना गया तो, पातर साहिब अकसर हमें मिलते थे। कॉलेज में हम पातर साहिब की किताबें पढ़ा करते थे।

सीएम मान ने आगे कहा- पातर साहिब मेरा हौसला बढ़ाते हैं। पंजाबी होने के नाते हमें मान करना चाहिए कि हमारे पास पातर साहिब जैसे कवि थे। सीएम मान ने पातर साहिब के साथ बिताए गए पलों को याद किया। मैं एक बार पातर साहिब को कविता सुनाई, तो उन्होंने मेरी तारीख की। पातर साहिब की कविताओं में हर वो चीज मिलती थी, जिसकी एक इंसान को जरूरत होती है।

GhPMquOXUAAfebQ

सीएम मान ने कहा- पातर साहिब की मौत मेरे लिए बहुत हैरान जनक थी। सीएम मान ने साथ में ऐलान किया कि अमृतसर की जीएनडीयू यूनिवर्सिटी में हम सुरजीत पारत एथिकल एआई नाम से सेंटर बनाएंगे। साथ ही सीएम मान ने यूनिवर्सिटी चांसलर से कहा कि आप हमें रूप रेखा बनकर दे दो, हम उसी के आधार पर उसे बनवाएंगे। सेंटर में हर अच्छी से अच्छी सुविधा दी जाएगी। ये हमारी सरकार का फर्ज है। पातर साहिब ने पंजाबी बोली के लिए अहम योगदान है। साथ ही भविष्य में हम सुरजीत पातर यादगार अवॉर्ड भी दिया जाएगा। ये अवॉर्ड नए शायरों को दिया जाएगा।

Latest News

केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत केरल में निपाह वायरस कहर ,दो लोगों की मौत
केरल के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस से 58 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था. उनका इलाज हो...
दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह की मौत, 114 साल की उम्र में सड़क हादसे में गंवाई जान
" पाइपों में RDX भरा है " दरबार साहिब को फिर बम से उड़ाने की धमकी
मुस्कुराए, हाथ हिलाया... अंतरिक्ष में 18 दिन रहकर धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर देखिए
पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद होगी:CM मान ने विधानसभा में पेश किया बिल
करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए आई बुरी खबर, रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की तैयारी में हैं टेलीकॉम कंपनियां
सरकारी सैलरी से खुश नहीं हैं कंगना रनौत.. ! '50 हजार से क्या होगा?