कपूरथला माॅडर्न जेल में 9 मोबाइल बरामद; 11 नामजद
9 mobiles recovered in kapurthala
9 mobiles recovered in kapurthala
कपूरथला मॉडर्न जेल में चलाए तलाशी अभियान दौरान अलग-अलग बैरकों से 9 मोबाइल फोन बैटरी सहित 5 ईयरफोन, एक डाटा केबल और एक चार्जर बरामद हुआ है। जेल प्रबंधन ने सभी मोबाइल फोन व अन्य सामान कब्जे में ले लिए है और जेल अधिकारियों की शिकायत पर थाना कोतवाली में 3 अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर 1 नाइजीरियन कैदी और 2 अज्ञात सहित 11 हवालातियों को नामजद किया गया है।
Read also: कैबिनेट मंत्री ने मलोट में 4.82 करोड़ रुपये की लागत से नए जल कार्य प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट अब्दुल हमीद, सुरिंदर पाल सिंह, गुरजिंदर सिंह, सतपाल सिंह व गौरवदीप सिंह के मुताबिक, सीआरपीएफ व जेल गार्द टीम सहित अलग-अलग बैरकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें हवालाती हरविंदर सिंह निवारी अमृतसर, कलजिंदर सिंह वासी सुलतानपुर लोधी, देवा सिंह वासी गांव लटियावाल सुलतानपुर लोधी, मलकीत सिंह वासी फिरोजपुर, मंगा सिंह वासी सुलतानपुर लोधी, परमिंदर सिंह वासी जालंधर तथा एक अज्ञात नामजद है। दूसरी एफआईआर नं. 32 में सहायक सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर दो अज्ञात सहित 4 हवालातियों, जिनमें हवालाती सुखबीर सिंह वासी होशियारपुर और नाइजीरियन कैदी ज्यूड ऑस्टिन और दो अज्ञात नामजद है।
9 mobiles recovered in kapurthala