गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व: फूलों और लाइटों से सजे गोल्डन टेंपल-ननकाना साहिब

सीएम मान ने टेका माथा, दी शुभमनाएं

गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व: फूलों और लाइटों से सजे गोल्डन टेंपल-ननकाना साहिब

गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल और पाकिस्तान में ननकाना साहिब को फूलों और सुंदर लाइटों के साथ सजाया गया है। आज पूरा दिन यहां 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के गोल्डन टेंपल और 1 लाख से अधिक के ननकाना साहिब में पहुंच माथा टेकने का अनुमान है। वहीं, सीएम भगवंत मान एक्टर करमजीत अनमोल के साथ अमृतसर में नतमस्तक हुए।

2_1731640305

सीएम भगवंत मान ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आज वे अमृतसर में थे, तो उन्होंने छठी पातशाही गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका है। गोल्डन टेंपल में संगत को परेशानी ना हो, इसलिए वे गोल्डन टेंपल नहीं गए। इस दौरान मीडिया ने उनसे चंडीगढ़ में हरियाणा को जमीन देने की बात पूछी। लेकिन उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आज वे किसी राजनैतिक टिप्पणी नहीं करना चाहते।

467006052_1112942836875143_4616709024113405183_n

गोल्डन टेंपल में आज सुंदर जलो सजाए जाएंगे। ये जलो सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक सजाए जाएंगे और संगत इनके दर्शन कर सकते हैं। रात में गोल्डन टेंपल में आतिशबाजी होगी। इस बार प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी खास तरह के पटाखे चलाने वाली है। जिसमें लाइटें निकलेंगी और धुआं बहुत ही कम होगा। इसके अलावा गोल्डन टेंपल में 1 लाख से अधिक घी के दिए भी जलाए जाएंगे।

7_1731641893

एसजीपीसी की तरफ से इस साल 2,244 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट पाकिस्तान वीजा के लिए भेजे गए थे। लेकिन उनमें से मात्र 763 श्रद्धालुओं को ही वीजा मिला। जबकि 1481 श्रद्धालुओं के वीजा को रिजेक्ट कर दिया गया। पूरे भारत से तकरीबन 3 हजार के करीब श्रद्धालु इस साल पाकिस्तान माथा टेकने के लिए गए हैं। जो ननकाना साहिब सहित पाकिस्तान के विभिन्न गुरुद्वारों के दर्शन करेंगे। ये जत्थे 23 नवंबर तक वापस लौट आएंगे।

 

Latest News

Infinix Note 50x 5G बनाम Redmi 14C: 12000 रुपये से कम में कौन सा स्मार्टफोन खरीदें Infinix Note 50x 5G बनाम Redmi 14C: 12000 रुपये से कम में कौन सा स्मार्टफोन खरीदें
क्या आप एक ऐसे बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो दिन-प्रतिदिन की शानदार परफॉरमेंस, लंबी बैटरी लाइफ और एक...
म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप, 20 की मौत:बैंकॉक में इमारत गिरने से 80 लोग लापता
पादरी बजिंदर सिंह को 2018 के यौन उत्पीड़न मामले में पाया गया दोषी
हल्दी के पानी से चेहरा कैसे साफ करें? चमक जाएगा चेहरा
बरनाला-मानसा राजमार्ग पर सीआईए स्टाफ बरनाला पुलिस और गैंगस्टरों में मुकाबला
लोकसभा में Immigration Bill पारित, शाह बोले- भारत कोई Hostel नहीं
मेसी और अर्जेंटीना की टीम प्रदर्शनी मैच के लिए अक्टूबर में आएगी भारत