119 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान पहुंचेगा अमृतसर एयरपोर्ट

 119 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान पहुंचेगा अमृतसर एयरपोर्ट

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की जा रही डिपोर्टेशन कार्रवाई के बाद कल यानि शनिवार को करीब 119 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचेगा। इनमें सबसे ज्यादा 67 पंजाबी युवा शामिल हैं। अनुमान है कि उक्त विमान कल यानि शनिवार को सुबह करीब 10 से 11 बजे अमृतसर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिपोर्टेड भारतीयों में 67 पंजाबी, 33 हरियाणवी, गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के 3, महाराष्ट्र के 2, राजस्थान के 2, गोवा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के 2-2 यात्री शामिल हैं। हालांकि इस बारे में अमृतसर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की ओर से कोई बयान या अन्य जानकारी साझा नहीं की गई है।

बता दें कि इससे पहले 5 फरवरी को सी-17 विमान 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर में उतरा था। जिन्हें वहां से व्हाइट पासपोर्ट के जरिए भारत भेजा गया था। हालांकि इस बार चर्चा है कि विमान भारतीय है, जिसमें उक्त लोगों को भारत लाया जा रहा है। फिलहाल इस बारे में आधिकारिक स्तर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

अमेरिकी सैन्य विमान भारतीय समय के अनुसार 4 फरवरी को सुबह 3 बजे अमेरिका के सैन एंटोनियो के लिए रवाना हुआ। यह पहली बार है जब अमेरिका ने अप्रवासियों को भेजने के लिए सैन्य विमान का इस्तेमाल किया। करीब साढ़े 3 घंटे बाद अमेरिकी वायुसेना का विमान वापस लौट आया।

इससे पहले अलग-अलग रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमेरिका ने डिपोर्टेशन के लिए कुल 205 अवैध भारतीयों की पहचान की है। उन्हें भारत भेजा जाएगा। डिपोर्ट किए जाने वाले 186 भारतीयों की सूची भी सामने आई थी। जब विमान उतरा तो यह स्पष्ट हो गया कि उक्त समूह में केवल 104 भारतीय ही डिपोर्ट किए गए हैं। ग्लोबमास्टर को भारत भेजने में करीब 6 करोड़ रुपए का खर्च आया

WhatsApp Image 2025-02-14 at 6.10.52 PM

प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक साल 2023 तक अमेरिका में करीब 7 लाख से ज्यादा अवैध प्रवासी भारतीय हैं। यह मेक्सिको और अल साल्वाडोर के बाद सबसे ज्यादा है। अमेरिका में अवैध प्रवासियों से डील करने वाली सरकारी संस्था (ICE) के मुताबिक पिछले 3 सालों में अवैध रूप से घुसने की कोशिश में औसतन 90 हजार भारतीय नागरिकों को पकड़ा है। इन अप्रवासियों का एक बड़ा हिस्सा पंजाब, गुजरात और आंध्र प्रदेश से आ रहा है।

Read Also : मुख्यमंत्री ने लुधियाना में डिजिटल शिक्षा पहल की शुरुआत की

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन