मोदी का वडोदरा में स्पेनिश PM के साथ रोड शो ,एयरक्राफ्ट प्लांट का किया उद्घाटन

मोदी का वडोदरा में स्पेनिश PM के साथ रोड शो ,एयरक्राफ्ट प्लांट का  किया उद्घाटन

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज रविवार रात भारत दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सोमवार को PM मोदी के साथ वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब पौने 3 किमी का रोड शो किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने C-295 एयरक्राफ्ट के निर्माण के लिए टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का उद्घाटन किया।

C-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान हैं, जिनमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस की ओर से डिलीवर किए जा रहे हैं। बाकी 40 भारत में बनाए जाने हैं। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड इन 40 विमानों को भारत में बनाएगा। स्पेन मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेनिंग और लॉजिस्टिक्स में मदद करेगा।

प्रधानमंत्री सांचेज की यह पहली भारत यात्रा है। उनकी पत्नी बेगोना गोमेज भी भारत आई हैं। स्पेन के किसी भी PM का यह 18 साल बाद भारत दौरा है। इससे पहले जुलाई 2006 में स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जोस लुईस ने भारत की यात्रा की थी।

वडोदरा में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी PM सांचेज के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी होगी। एयरक्राफ्ट फैसिलिटी का उद्घाटन करने के बाद PM मोदी और PM सांचेज वडोदरा के शाही लक्ष्मी विलास पैलेस पहुंचेंगे। यहां दोनों नेता यूजिनी (कुलीन) हॉल में लंच करेंगे। पैलेस में शास्त्रीय संगीत की धुनों के बीच कांसे की थाली में गुजराती, पंजाबी और स्पेनिश भोजन परोसा जाएगा।

लक्ष्मी विलास पैलेस जाने के दौरान उनके रूट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके लिए 15 मंच बनाए गए हैं। इन मंचों पर गुजरात का विश्व प्रसिद्ध दांडिया, आदिवासी नृत्य, महाराष्ट्र का लावणी संगीत-नृत्य, राजस्थान का कालबेलिया, केरल का कुचिपुड़ी आदि का परफोर्मेंस होगा।

स्पेनिश PM सांचेज वडोदरा के बाद मुंबई का दौरा करेंगे। यहां वे व्यापार और उद्योग जगत के प्रमुख लीडर्स, थिंक टैंक और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान वे फिल्म स्टूडियो का दौरा करेंगे।

इसके अलावा PM सांचेज स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की चौथी स्पेन-इंडिया फोरम में शामिल होंगे। जहां वे फोरम को संबोधित भी करेंगे।

Ga9h6hobwAA4jsd

प्रधानमंत्री मोदी ने C-295 एयरक्राफ्ट की फाइनल असेंबली लाइन (FAL) प्लांट की नींव अक्टूबर 2022 में रखी थी। इसके लिए भारत सरकार ने सितंबर 2021 में स्पेन की एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ 56 C-295 एयरक्राफ्ट के लिए 21,935 करोड़ रूपए में डील साइन की थी।

इसके मुताबिक 56 में से 40 एयरक्राफ्ट बनाने के लिए टाटा एडवांस लिमिटेड और एयरबस के बीच करार हुआ था। बाकी 16 एयरक्राफ्ट स्पेन से रेडी-टू-फ्लाई कंडीशन में भारत आने हैं। इसके लिए अगस्त 2025 की डेडलाइन रखी गई है। इसके तहत पहला एयरक्राफ्ट सितंबर 2023 में भारत आ भी चुका है।

उद्घाटन से पहले प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि भारत में पहला C-295 एयरक्राफ्ट सिंतबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। बाकी 39 एयरक्राफ्ट 2031 तक बनकर तैयार हो जाएंगे। इन्हें मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है।

Latest News

उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट, AAIB कर रही है जांच उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट, AAIB कर रही है जांच
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने अहमदाबाद विमान हादसे के 26 दिन बाद प्राइमरी जांच रिपोर्ट मंगलवार को केंद्र सरकार...
CM भगवंत मान ने सेहत बीमा योजना की लॉन्च , पंजाब के सभी लोगों को 10 लाख तक मुफ्त इलाज
क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीज़र: स्मृति ईरानी ने प्रशंसकों को किया भावुक
पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 8 लोगों की मौत, 17 से अधिक गंभीर रूप से घायल
SYL मुद्दे पर केंद्र से बात करने के लिए पंजाब और हरियाणा तैयार , 09 जुलाई को होगी बैठक
अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल तनखैया घोषित:तख्त पटना साहिब के पंच प्यारों का आदेश
‘हथकड़ी लगाकर मवेशियों की तरह घुमाया गया’: दुल्हन ने अमेरिका में हिरासत की भयावहता को किया याद