ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन

अमेरिका-इजराइल से तनाव के बीच वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर बने अंतरिम राष्ट्रपति

ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। वे 63 साल के थे। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी। अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7 बजे लापता हो गया था। इसमें रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग सवार थे। हादसे में सभी मारे गए।

GOAkZsiaUAAJc9t

मध्य पूर्व के शिया बहुल देश ईरान ने अपने दो नेताओं को उस समय खो दिया है, जब इजराइल के साथ उसके रिश्ते टकराव की सीमा तक बिगड़ गए हैं। वहीं अमेरिका से भी ईरान के रिश्ते तनावपूर्ण हैं। ऐसे में उपराष्ट्रपति मोहम्मद मुखबेर को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है। ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने मंगलवार को यह ऐलान किया।


रईसी का हेलिकॉप्टर अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर के पास क्रैश हुआ। यह पहाड़ी इलाका है। रेस्क्यू एजेंसियों ने भारी बारिश, कोहरे और तेज सर्दी के बीच वहां रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान तीन बचावकर्मी भी लापता हो गए। सोमवार सुबह अजरबैजान की पहाड़ियों में हेलिकॉप्टर का मलबा नजर आया।

ईरानी स्टेट मीडिया IRNA के मुताबिक रईसी 19 मई की सुबह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने गए थे। इसे ईरान और अजरबैजान ने मिलकर बनाया है।

लौटते समय उनके हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, ​​तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम सवार थे। वहीं हेलिकॉप्टर के पायलट और को-पायलट के साथ क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड भी इसमें मौजूद थे। हादसे में सभी की जान चली गई।

ईरान के पूर्व विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने कहा है कि राष्ट्रपति रईसी की मौत के लिए अमेरिकी पाबंदियां जिम्मेदार हैं। न्यूज एजेंसी इरना के मुताबिक जरीफ ने कहा कि ईरान की एविएशन इंडस्ट्री पर अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से देश को जरूरी साजो-सामान नहीं मिल सका। इसी वजह से हेलिकॉप्टर क्रैश में राष्ट्रपति की जान गई।

 

Latest News

राष्ट्रपति ने इस देश के लोगों से की अपील "घर खाली कर चलें जाएं" राष्ट्रपति ने इस देश के लोगों से की अपील "घर खाली कर चलें जाएं"
फ्लोरिडा की तरफ बढ़ रहा चक्रवात मिल्टन 321km/h की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। यह किसी भी समय फ्लोरिडा...
UPI को लेकर RBI का बड़ा फैसला! बढ़ा दी एक बार की लेनदेन लिमिट
इंडियन टीम के तेज़ बॉलर भुवनेश्वर कुमार का क्या क्रिकट से ख़त्म हुआ करिवर ? BCCI के इस टूर्नामेंट में भी नहीं मिला मौका
दशहरे के बाद होगा हरियाणा सरकार का शपथग्रहण
इस महिला ने कर दिया बड़ा दावा ! क्या आलू और अंडे से कम होता है वजन
पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान:पंचायत चुनाव को लेकर लिया फैसला
तजिंदर बग्गा का सिद्धू मूसेवाला पर बड़ा खुलासा