WhatsApp; आ गए 4 सबसे कमाल के फीचर्स, इनसे मिलेगा फायदा
By PNT Media
On
Whatsapp new channel features 2024
Whatsapp new channel features 2024
भारत समेत दुनियाभर में व्हाट्सएप के करोड़ों यूजर्स हैं। कंपनी समय के साथ नए नए फीचर्स को रोल आउट करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने प्लेटफार्म पर 4 सबसे कमाल फीचर्स पेश किए है। व्हाट्सएप ने अपने वन-वे ब्रॉडकास्टिंग टूल यानी चैनल्स के लिए इन फीचर्स को रोल आउट किया है। मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में इनकी घोषणा की है।
Read also: विजिलेंस ब्यूरो ने हेड कांस्टेबल को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा
यह है 4 फाएदेमंद फीचर्स-
- वॉयस अपडेट
नॉर्मल और ग्रुप चैट्स के अलावा आप अब चैनल्स में भी वॉयस मैसेज भेज सकते हैं। वॉयस अपडेट चैनल एडमिन्स को अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ने के लिए वॉयस नोट्स भेजने की सुविधा देता है। व्हाट्सएप ने फीचर को रोल आउट करते हुए बताया कि प्लेटफॉर्म पर पहले से ही हर दिन 7 बिलियन यूजर्स वॉयस नोट्स का यूज करते हैं और अब यह फीचर चैनल्स में भी मिलेगा। - शेयर टू स्टेटस
व्हाट्सएप शेयर टू स्टेटस के साथ अब आप चैनल पोस्ट को और भी सुंदर तरीके से शेयर कर सकते है। यूजर्स अपने पसंदीदा चैनलों से अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर शानदार अपडेट एक क्लिक पर शेयर कर सकते हैं, जिससे यह अपने फेवरेट स्टार या पोस्ट को अपने नेटवर्क तक फैल सकते हैं। - पोल
टेलीग्राम की तरह WhatsApp चैनल्स में अब आप पोल भी बना सकते हैं। यह फीचर चैनल एडमिन को सीधे अपने फॉलोअर्स की राय और प्रिऑरिटीज जानने में मदद करेगा। मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर की घोषणा में सबसे पॉपुलर गेम्स के बारे में एक सर्वे बनाकर इसका फर्स्ट लुक शेयर किया। इस फीचर का मजा अब आप चैनल में भी ले सकते हैं। - मल्टीपल एडमिन
व्हाट्सएप चैनल मल्टीपल एडमिन फीचर ग्रुप मैनेजमेंट को और भी बेहतर बना रहा है। चैनल्स में भी अब आपको 16 एडमिन सेट करने की लिमिट मिलती है। जो प्लेटफ़ॉर्म यूजर्स को चैनलों के अंदर कंटेंट शेयरिंग को आसान बनाता है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि नया फीचर चैनल 500 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स तक पहुंच गया है।
Whatsapp new channel features 2024
Latest News
12 Sep 2025 19:05:48
There was an uproar at Mumbai Airport on Friday (September 12, 2025). Actually, a Bombardier Q400 aircraft of SpiceJet Airlines...