Mahindra Thar ROXX MX1 बेस वेरिएंट में मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स, शुरुआती कीमत जान आप हो जाएंगे हैरान

  Mahindra Thar ROXX MX1 बेस वेरिएंट में मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स, शुरुआती कीमत जान आप  हो जाएंगे हैरान

कई टीज़र के बाद, महिंद्रा ने आखिरकार अपनी Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों की घोषणा कर दी है। यह 5 डोर वर्जन में आई है। नई Thar Roxx को पेट्रोल और डीजल इंजन में उतारा है। इसके एंट्री-लेवल (MX1)पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके एंट्री-लेवल डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये है। रॉक्स की कीमतें 3-दरवाजे वाले वेरिएंट की तुलना में लगभग 1.64 लाख रुपये अधिक है।

Mahindra Thar Roxx MX1 में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो मैन्युअल और गियरबॉक्स के साथ आता है और यह 152hp की पावर और 330 Nm का टॉर्क देगा। इसके अलावा इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा जो मैन्युअल गियरबॉक्स से सुविधा मिलती हैं। इसमें 18 इंच के स्टील व्हील्स Mahindra Thar Roxx के बेस मॉडल MX1 में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है।

इसमें आपको  10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया है। इसके अलावा इसमें पुश बटन स्टार्ट, ड्राईवर सीट को एडजस्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें 60:40 स्प्लिट रियर फोल्डिंग बेंच  सीट दी गई है। पीछे बठने वालों के लिए इसमें AC वेंट फीचर दिया है साथ ही USB पोर्ट मिलता है। जिसमें आप अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप को चार्ज कर सकते हैं।

इस वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल इंजन में लाया गया है। महिंद्रा थार रॉक्स में सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है। सेफ्टी के लिए MX1 वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और 3 पॉइंट सीट बेल्ट की सुविधा मिलती है।1

नई Thar Roxx का डिजाइन न सिर्फ प्रीमियम है बल्कि यह काफी बोल्ड और स्पोर्टी है। मौजूदा 3 डोर की तुलना में इसके फ्रंट में नई ग्रिल मिलती है। थार रॉक्स का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइडर, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टोर, जैसी SUVs से होगा।

 

Latest News

वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत
भिवानी पहुंचने पर वल्र्ड कप में रजत पदक विजेता पूजा बोहरा का फूल मालाओं के साथ परिजनों व खेल प्रेमियों...
पंजाब विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक की गई स्थगित
जगुआर दुर्घटना में मारे गए भारतीय वायुसेना के पायलट जून में बने थे पिता , एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे
नागरिकता, आधार और समय पर मतदाता सूची संशोधन पर सुप्रीम कोर्ट के चुनाव आयोग से किए सवाल
ख़त्म हुई SYL विवाद पर पंजाब-हरियाणा के CM की मीटिंग , जानिए किस बात पर बनी सहमति
उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट, AAIB कर रही है जांच
CM भगवंत मान ने सेहत बीमा योजना की लॉन्च , पंजाब के सभी लोगों को 10 लाख तक मुफ्त इलाज