चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने के नहीं हैं आसार

BCCI दुबई या श्रीलंका में मैच कराने के लिए ICC से कर सकता अपील

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने के  नहीं हैं आसार

फरवरी 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। BCCI भारत के मैच पाकिस्तान की जगह दुबई में या श्रीलंका में कराने के लिए ICC से कहेगा। न्यूज एजेंसी ANI ने BCCI के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। अभी BCCI ने इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।

download (17)

पिछले साल पाकिस्तान में हुई एशिया कप सीरीज में खेलने भी भारत नहीं गया था। भारत के मैच तब श्रीलंका में कराए गए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगा, जिसमें 10 मार्च फाइनल के लिए रिजर्व डे होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट के 15 मैचों का ड्राफ्ट ICC को भेज दिया है। ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के बोर्ड से सहमति लेने के बाद ही इस शेड्यूल को अप्रूव करेगा।

पाकिस्तान 1 मार्च 2025 को लाहौर में सबसे बड़े राइवल भारत से भिड़ सकता है। हालांकि BCCI ने अभी तक इस मैच के लिए अपनी सहमति नहीं दी है। ICC बोर्ड के एक वरिष्ठ सदस्य ने बुधवार को PTI को यह जानकारी दी थी।

1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी बड़े ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। हालांकि, PCB ने 2008 में पूरे एशिया कप की मेजबानी की थी और पिछले साल भी एशिया कप के कुछ मैच पकिस्तान में हुए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने 15 मैचों का शेड्यूल ICC को भेजा है। जिसमें भारत के सभी मैच सुरक्षा कारणों की वजह से लाहौर में रखे गए हैं।

ICC बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, "PCB ने 15 मैचों की ICC चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया है। लाहौर में सात, कराची में तीन और रावलपिंडी में पांच मैच होंगे। शुरुआती मैच कराची में होंगे, जबकि दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंगे। इसके अलावा फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। भारत के सभी मैच लाहौर में होंगे, अगर टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो यह मैच भी लाहौर में ही होगा।"

Latest News

बॉलीवुड एक्ट्रेस Mannara Chopra के पिता का  निधन बॉलीवुड एक्ट्रेस Mannara Chopra के पिता का निधन
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा...
जसप्रीत बुमराह ने भारत के टेस्ट कप्तान न बनने पर तोड़ी चुप्पी
दिल्ली-एनसीआर में बारिश, तेज हवाओं के कारण 12 उड़ानें डायवर्ट, सड़कें जलमग्न
विजय रूपाणी के अंतिम संस्कार में रोया पूरा गुजरात, हर आंखे नम
क्यों सोनम के पति राजा रघुवंशी को मारने के लिए सहमत हुए थे तीनों हत्यारे ? जानिए
हरियाणा में छबील पी रहे लोगों पर चढ़ा कैंटर , ठंडा पानी पी रहे 1 युवक की मौत
पंजाब में कोरोना को लेकर सरकार की एडवाइजरी जारी