मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 639 करोड़, पंत रहे सबसे महंगे

मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 639 करोड़, पंत रहे सबसे महंगे

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है. इसका आयोजन सउदी अरब के जेद्दा में हुआ. मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपए खर्च हुए. इस बार ऑक्शन में 62 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा गया. ऑक्शन के अब तक के सारे रिकॉर्ड भी टूट गए. ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा. जबकि वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रहे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

अगर ऑक्शन के टॉप पांच सबसे महंगे खिलाड़ियों पर नजर डालें तो ऋषभ पंत टॉप पर हैं. श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वेंकटेश अय्यर तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को भी पंजाब किंग्स ने खरीदा. इन दोनों को बराबर ही सैलरी मिलेगी. 

इस बार ऑक्शन में कई ऐसे बड़े खिलाड़ी रहे जो नहीं बिके. इनमें सबसे पहला नाम डेविड वॉर्नर का है. वॉर्नर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, फिन एलन, शार्दुल ठाकुर और मुस्तफिजुर रहमान भी अनसोल्ड रहे. इनके साथ-साथ नवीन उल हक, डेरिल मिशेल, राइली रूसो और जेम्स विंसी पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई. भारत के मयंक अग्रवाल भी अनसोल्ड रह गए. images (1)

वैभव सूर्यवंशी मेगा ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रहे. वैभव महज 13 साल के हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा. वैभव कम उम्र में बड़ा धमाका कर चुके हैं. वे भारत की अंडर 19 टीम के लिए शतक जड़ चुके हैं. वैभव ने एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में कुल 25 खिलाड़ी खरीदे. इसमें 7 विदेशी प्लेयर्स हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने 23 खिलाड़ी खरीदे. इसमें 7 विदेशी प्लेयर्स हैं. गुजरात टाइटंस ने 7 विदेशी समेत कुल 25 खिलाड़ी खरीदे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विदेशी समेत 21 खिलाड़ी खरीदे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने कुल 24 खिलाड़ी खरीदे. इसमें 6 विदेशी प्लेयर्स हैं. मुंबई इंडियंस ने 23 प्लेयर्स लिए. इसमें 8 विदेशी हैं. पंजाब किंग्स ने 25 खिलाड़ी खरीदे. इसमें 8 विदेशी हैं. राजस्थान ने 6 विदेशी समेत 20 खिलाड़ी खरीदे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 22 खिलाड़ी लिए. इसमें 8 विदेशी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 विदेशी खिलाड़ी खरीदे. इसमें 7 विदेशी हैं.

Latest News

" गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " -  पूर्व CM चन्नी " गवाही की जरूरत हो तो मैं तैयार; मेरे खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा " - पूर्व CM चन्नी
पंजाब में कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी...
'समझौता होगा, लेकिन हमारी कुछ शर्तें...' भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पहली बार बोलीं निर्मला सीतारमण
कथावाचक विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव का 'अंडर द टेबल' तंज
इस वज़ह से हुई शेफाली ज़रीवाला की मौत , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा
पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात
पंजाब में क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर मौत ,छक्का मारते ही ली अंतिम सांस
सशक्तिकरण से शोषण तक, उमराव जान अदा के कई जीवन