शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव को श्रद्धांजलि
By PNT Media
On
फ़िरोज़पुर, 23 मार्च 2024।
फ़िरोज़पुर, 23 मार्च 2024।
शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव के शहीदी दिवस पर आज कमिश्नर फिरोजपुर मंडल श्री अरुण सेखरी, डिप्टी कमिश्नर श्री राजेश धीमान, डी.आई. जी। श्री रणजीत सिंह ढिल्लों और एस.एस.पी. सौम्या मिश्रा ने हुसैनीवाला पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। फ़िरोज़पुर मंडल के आयुक्त श्री अरुण सेखरी ने राष्ट्रीय शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि यह भूमि प्रत्येक देशवासी के लिए पवित्र है क्योंकि ब्रिटिश सरकार ने इन वीर योद्धाओं का शहीद होने के बाद यहीं अंतिम संस्कार किया था। उन्होंने कहा कि यह स्थान युवा पीढ़ी को देश की निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। उपायुक्त श्री राजेश धीमान ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह आज उन शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के सपनों को साकार करना हम सभी की जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को हम अपने मतदान के अधिकार के जरिए पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी लोभा सभा चुनाव में सभी मतदाता अपना वोट डालने जरूर जाएं। उन्होंने कहा कि पूरा देश उनके इस सच्चे वंशज का सदैव ऋणी रहेगा, जिन्होंने 23 वर्ष की अल्पायु में देश को ब्रिटिश साम्राज्यवाद के चंगुल से आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ. निधि कुमुध बंबा, अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) श्री अरुण कुमार शर्मा, मेजर जनरल श्री योगी श्योराण, एसडीएम फिरोजपुर डाॅ. चारुमिता शेखर, सहायक आयुक्त श्री सूरज कुमार, एसपी (एच) जुगराज सिंह, कर्नल श्री आर.पी. सिंह, डीडीपीओ एस। जसवन्त सिंह बड़ैच, डाॅ. सतिंदर सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।Tags:
Related Posts
Latest News
01 Jan 2026 17:56:57
In Gurugram, Haryana, a police Assistant Sub-Inspector (ASI) collided with the pilot Scorpio car of MLA Mukesh Sharma's convoy near...
Explosion during New Year's celebration in Swiss resort: 40 people killed, 100 injured, many injured
