मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत 52229 लाभार्थियों को वितरित की 25 करोड़ रुपए की राशि: डा. बलजीत कौर

मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत 52229 लाभार्थियों को  वितरित की 25 करोड़ रुपए की राशि: डा. बलजीत कौर

चंडीगढ़, 17 फरवरीः पंजाब सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण और स्वास्थ्य स्थिति को ऊँचा उठाने के लिए चालू वित्तीय साल के दौरान 25 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है।  इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डा. बलजीत कौर […]

चंडीगढ़, 17 फरवरीः

पंजाब सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण और स्वास्थ्य स्थिति को ऊँचा उठाने के लिए चालू वित्तीय साल के दौरान 25 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है। 

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण और सेहत स्थिति को ऊँचा उठाने के लिए लगातार कार्यशील है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत राज्य में चालू वित्तीय साल के दौरान कुल 52229 महिला लाभार्थियों को 25 करोड़ बाँटे जा चुके हैं। 

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा 19 साल और इससे अधिक उम्र की महिलाओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म पर 5000/- रुपए दो किश्तों में (रुपए 3000$2000) और दूसरा बच्चा लड़की पैदा होने पर 6000/- रुपए दिए जाते हैं। यह राशि प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण और सेहत स्थिति को ऊँचा उठाने के लिए दी जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आंशिक मुआवज़ा प्रदान करके माता और बच्चे के पोषण और तंदरुस्ती में सुधार करना है। 

मंत्री ने बताया कि मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत मार्च 2024 तक कम से कम 98036 लाभार्थियों के फार्म भरने का लक्ष्य रखा गया था, जोकि विभाग द्वारा नवंबर 2023 तक ही पूरा कर लिया था और जनवरी 2024 तक लगभग 1 लाख 16 हज़ार महिला लाभार्थियों के फार्म भरे जा चुके हैं। 

मंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य राज्य में जन्म के समय लड़कियों के कम रहे लिंग अनुपात में सुधार करना है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के सभी आंगणवाड़ी सैंटरों में आंगणवाड़ी वर्करों द्वारा इस वित्तीय सहायता के लिए फार्म भरे जाते हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय सहायता की अदायगी सीधी लाभार्थियों के बैंक खातों/ डाकखाना खातों में की जाती है, जो आधार कार्ड से जुड़ा होना लाज़िमी है। 

डा. बलजीत कौर ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि राज्य के योग्य लाभार्थियों के फार्म भरे जाने और इन लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाया जाये। 

उन्होंने यह भी कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए लाभार्थी अपने ज़िले के आंगणवाड़ी सेंटर/ दफ्तर बाल विकास प्रोजैक्ट अफ़सर और दफ़्तर ज़िला प्रोग्राम अफ़सर के साथ संपर्क कर सकते हैं। 

Tags:

Latest News

 दिवाली धमाका! 16000 रुपये से कम कीमत में आपके हो सकते हैं ये लैपटॉप दिवाली धमाका! 16000 रुपये से कम कीमत में आपके हो सकते हैं ये लैपटॉप
टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ ही मार्केट में गैजेट, स्मार्टफोन और लैपटॉप के लिए बहुत से ऑप्शन मिलते हैं। ऐसे...
बच्चों को कितनी देर देखनी चाहिए मोबाइल स्क्रीन? सुन लो एक्पर्ट की वरना....
CM मान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से करेंगे मुलाकात ,फसलों की प्रोक्योरमेंट का उठाएंगे मुद्दा
700 से ज्यादा यात्रियों में फैली दहशत ! Air India के बाद इंडिगो की 2 इंटरनेशनल फ्लाइट में बम की धमकी
AGTF और मोहाली पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन ,राजस्थान के सुभाष साेहू हत्याकांड के 4 आरोपी काबू
पंचायत चुनाव को लेकर HC में सुनवाई आज,700 के करीब याचिकाएं हुई दाखिल
हरियाणा में 20 सीटों पर रिकाउंटिंग की मांग ,कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र