पंजाब में पेट्रोल-डीजल हुआ मंहगा:सरकार ने 61 पैसे और 92 पैसे बढ़ाया वैट
By PNT Media
On
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। गुरूवार को हुई मीटिंग के बाद वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया है।उन्होंने कहा कि इससे सरकार को पेट्रोल से 150 करोड़ और डीजल से 392 करोड़ की अतिरिक्त आमदनी होगी।
लोगों पर महंगाई का बोझ लादने के सवाल पर चीमा ने कहा कि इससे जो पैसा आएगा, उसे पंजाब के विकास पर ही खर्च किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार से 7 किलोवाट लोड वाले बिजली उपभोक्ताओं को 3 रुपए प्रति यूनिट की राहत दी थी। यह डबल सब्सिडी हो रही थी। इसे सरकार ने बंद कर दिया है। हालांकि हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की स्कीम जारी रहेगी।
Related Posts
Latest News
05 Jul 2025 16:19:02
सतलुज यमुना लिंक नहर (SYL) पर वार्ता के लिए फिर से पंजाब और हरियाणा तैयार हो गए हैं। केंद्र सरकार...