पंजाब को खेलों के नक्शे पर उभारने में अहम रोल निभाएंगी नयी खेल नर्सरियाँ: मीत हेयर  

पंजाब को खेलों के नक्शे पर उभारने में अहम रोल निभाएंगी नयी खेल नर्सरियाँ: मीत हेयर  

चंडीगढ़, 13 फरवरी:  पंजाब को खेलों के नक्शे पर फिर से उभारने में राज्य में स्थापित होने जा रही नयी खेल नर्सरियाँ अहम रोल निभाएंगी। मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व अधीन राज्य सरकार द्वारा बनाई गई नयी खेल नीति के अंतर्गत बनने वाली 1000 नर्सरियों को स्थापित करने का काम शुरू हो गया […]

चंडीगढ़, 13 फरवरी:  
पंजाब को खेलों के नक्शे पर फिर से उभारने में राज्य में स्थापित होने जा रही नयी खेल नर्सरियाँ अहम रोल निभाएंगी। मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व अधीन राज्य सरकार द्वारा बनाई गई नयी खेल नीति के अंतर्गत बनने वाली 1000 नर्सरियों को स्थापित करने का काम शुरू हो गया है।  
यह जानकारी देते हुए खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि 1000 खेल नर्सरियों में से 205 खेल नर्सरियाँ पहले पड़ाव में स्थापित की जाने वाली हैं। 14 खेलों कीं 205 नर्सरियों के लिए 21 सुपरवाईजऱों और 205 प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि खेल नर्सरियों की स्थापना से खेल का स्तर ज़मीनी स्तर पर ऊँचा उठेगा। एक खेल नर्सरी के लिए खेल विभाग द्वारा प्रशिक्षक की सुविधा के अलावा 60 खिलाडिय़ों को 50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से डाइट दी जाएगी।  
खेल मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 21 सुपरवाईजऱों और 205 प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए 25 फरवरी तक आवेदन पत्र माँगे गए हैं। प्रशिक्षकों के विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि 14 खेलों में से एथलैटिक्स के लिए 58, फ़ुटबॉल के लिए 48, वॉलीबॉल के लिए 35, हॉकी के लिए 22, कबड्डी के लिए 12, हैंडबॉल के लिए 9, कुश्ती के लिए 7, खो-खो और बास्केटबॉल के लिए 4-4, वेटलिफ्टिंग के लिए 2 और मुक्केबाज़ी, तलवारबाजी, किक बॉक्सिंग और नैटबॉल के लिए 1-1 प्रशिक्षक की भर्ती की जानी है। उन्होंने कहा कि अगले पड़ाव में और अधिक नर्सरियों की स्थापना की जाएगी, जिनमें बाकी रहते खेल भी शामिल किए जाएंगे।  
मीत हेयर ने बताया कि नयी खेल नीति का नवीन पक्ष खेल नर्सरियों की स्थापना था, जिससे निचले स्तर पर खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखर कर सामने आएगी। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र देने के लिए सुपरवाइजऱ के लिए उम्र 18 से 45 साल और प्रशिक्षक के लिए 18 से 37 साल रखी गई है। सुपरवाइजऱ को निर्धारित 50,000 रुपए प्रति माह और प्रशिक्षक को 25,000 रुपए प्रति माह मेहनताना दिया जाएगा। अधिक जानकारी और भर्ती के लिए योग्यता आदि संबंधी विवरण विभाग की वैबसाईट  www.pbsports.punjab.gov.in पर देखे जा सकते हैं।  

Tags:

Latest News

किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी!  बेहद आसान तरीका किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
  आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. स्मार्टफोन में हमारी ऑनलाइन गतिविधियों,
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान
अमृतसर से बैंकॉक के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट , 27 दिसंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग
देश में 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे:केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
हरियाणा से शुरू होगा PM टीबी मुक्त देश अभियान , केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा करेंगे शुरुआत