पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान:पंचायत चुनाव को लेकर लिया फैसला
By PNT Media
On
पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने छुट्टी घोषित कर दी है। सरकार ने 15 अक्टूबर को प्रदेश हर प्रकार के सरकारी संस्थान, स्कूल और कॉलेज सहित अन्य सरकारी शाखाओं में छुट्टी का ऐलान किया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर मुलाजिमों की छुट्टियां रद्द की गई थी। अब सरकार ने पुलिस विभाग को छोड़कर सभी सरकारी ऑफिस बंद करने का ऐलान किया है।
पंजाब पुलिस ने आगामी 15 अक्टूबर तक सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा कर दी थी। राज्य में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए यह फैसला लिया गया था। अधिकारियों के मुताबिक सिर्फ विशेष हालात में ही छुट्टी मंजूर की जाएगी। इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए है। राज्य में 13937 गांव पंचायत है। जिन में चुनाव करवाए जाने है।
Latest News
26 Apr 2025 11:53:32
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की 'तटस्थ जांच' के...