प्रमुख क्षेत्रों के लिए तर्कसंगत आवंटन से पंजाब का बजट विकास के नये रास्ते खोलेगा : कुलदीप सिंह धालीवाल

प्रमुख क्षेत्रों के लिए तर्कसंगत आवंटन से पंजाब का बजट विकास के नये रास्ते खोलेगा : कुलदीप सिंह धालीवाल

चंडीगढ़, 5 मार्चः पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि बजट 2024-25 में राज्य के प्रमुख क्षेत्रों के लिए तर्कसंगत आवंटन के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए ज़रुरी फंड रखे गए हैं जो राज्य के विकास को नयी राह पर ले जाने की दिशा की तरफ एक अहम कदम है।  आज […]

चंडीगढ़, 5 मार्चः

पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि बजट 2024-25 में राज्य के प्रमुख क्षेत्रों के लिए तर्कसंगत आवंटन के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए ज़रुरी फंड रखे गए हैं जो राज्य के विकास को नयी राह पर ले जाने की दिशा की तरफ एक अहम कदम है। 

आज यहाँ से जारी एक प्रैस बयान में स. धालीवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और वित्त मंत्री द्वारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों के लिए ज़रुरी फंड मुहैया कराने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य संस्थाओं के बुनियादी ढांचे को और मज़बूत करने और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए बहुत से उपाय शुरू किये गए हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय साल 2024-25 के बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 5264 करोड़ रुपए रखे गए हैं। 

स. धालीवाल ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के लिए 16,987 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है जो कि कुल खर्चे का लगभग 11.5 फ़ीसद है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 12,316 अध्यापकों की सेवाओं को रेगुलर करने के साथ-साथ 9518 अध्यापकों की भर्ती की गई है। इसके साथ ही प्रिंसिपल और हैड्डमास्टरों के हुनर को अपग्रेड करने, स्कूलों में सुरक्षा उपायों में सुधार करने और 12,000 से अधिक इन्टरनेट कनेक्शन लगाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमारे “अंनदाता“ की भलाई के लिए वचनबद्ध है और राज्य सरकार द्वारा इस बजट में कृषि के लिए बिजली सब्सिडी के लिए 9330 करोड़ रुपए अलाट किये गए हैं। 

प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आगे कहा कि ‘ आप’ सरकार द्वारा 2023-24 में पठानकोट, एस. बी. एस. नगर, फ़िरोज़पुर और संगरूर में 4 एन. आर. आई. मिलनियां करवाई गई हैं और आगामी वर्ष भी ऐसे प्रोग्राम जारी रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने विदेशों में बसते पंजाबियों को ई-प्रमाण-पत्र पोर्टल के द्वारा विदेशी दूतावासों की तरफ से ज़रुरी दस्तावेज़ों को इलेक्ट्रानिक तौर पर काउन्टर- हस्ताक्षर/ पड़ताल करने के योग्य बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इसके इलावा, प्रवासी भारतीयों के लिए एक आनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है, जो उनको शिकायतें दर्ज करने और सुझाव पेश करने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करता है। 

Tags:

Latest News

इजरायली सैन्य हमलों के दौरान गाजा में मारे गए 25 फिलिस्तीनी , 25 साल बाद शुरू हुआ टीकाकरण इजरायली सैन्य हमलों के दौरान गाजा में मारे गए 25 फिलिस्तीनी , 25 साल बाद शुरू हुआ टीकाकरण
फिलिस्तीन और इजरायल के बीच जंग पिछले 11 महीने से चल रही है। इस जंग में हजारों मासूम लोग अपनी...
iPhone में ही नहीं अब Apple watch में भी मिलेंगे यह 3 बड़े बदलाव , न्यू हेल्थ फीचर्स समेत मिलेगा इतना कुछ
कपिल देव, जहीर खान जसप्रीत बुमराह को नहीं बल्कि इन दो खिलाड़ियों को अपना पसंदीदा गेंदबाज मानते हैं मोहम्मद शमी
Fatty Liver के मरीज कभी न खाएं ये 3 फल, जान लो इसके नुकसान ,फ़िर नहीं करेंगे कभी गलती
जालंधर की 135 साल पुरानी गोलकनाथ चर्च बेचने की हो रही कोशिश, यूसीएनईटी की शिकायत, DC ने रुकवाई रजिस्ट्री
मणिपुर के पूर्व CM के घर पर रॉकेट से हमला:1 की मौत, 5 घायल
CBI ने फाइनल चार्जशीट की दाख़िल ,दिल्ली के CM केजरीवाल शराब नीति साजिश में शामिल