पंजाब में महिला का बाबा ने किया रेप, गिरफ्तार:शादी का झांसा देकर होटल में बुलाया

पंजाब में महिला का बाबा ने किया रेप, गिरफ्तार:शादी का झांसा देकर होटल में बुलाया

पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने गुरुद्वारा ठाठ चरण घाट के मुख्य सेवादार बाबा बलजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। एक महिला ने बाबा बलजिंदर पर बलात्कार का आरोप लगाया है।

whatsapp-image-2024-09-02-at-112521_1725261270

पीड़िता के मुताबिक, बाबा ने शादी का झांसा देकर कई बार होटल और डेरा में बुलाया और वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब ​​उसने शादी के लिए कहा तो बाबा ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। महिला को अब लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं।

यह भी दावा किया जा रहा है कि बाबा ने मामले को दबाने के लिए महिला को 10 लाख रुपए देने की कोशिश की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित महिला ने बताया कि पहली बार वह किसी पारिवारिक समस्या को लेकर बाबा के पास गई थी। इसके बाद पिछले 2 सालों से उसकी बाबा बलजिंदर सिंह से बातचीत हो रही थी। बाबा ने कहा कि फिजिकल रिलेशन में आ जाओ। साथ रहेंगे और शादी कर लेंगे।

बाबा ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। वह मुझसे बात भी नहीं करता। मैं कई बार बाबा से होटल में मिल चुकी हूं। गुरुद्वारा चरण घाट अखाड़ा नहर के पास भोरा साहिब बना है, वहां पर एक कमरे के अंदर हम मिलते रहे हैं।


पीड़ित महिला ने बताया कि जब मैं वहां थी तो दो लड़कियां और आती थीं। मैंने बाबा से यह भी कहा था कि इन लड़कियों की तुम पर गलत नजर है। इस वजह से बाबा मेरे साथ मारपीट करने लगा। वह मुझसे नाराज हो गया। अब बाबा मुझे धमकियां दिलवा रहा है। मुझे लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं।सिख जत्थेबंदी नेता अमृतपाल सिंह मेहरो ने दावा किया है कि उनके पास एक वीडियो भी है। जिसमें बाबा ने खुद स्वीकार किया है कि उसके अन्य महिलाओं से भी संबंध हैं। अमृतपाल सिंह मेहरो ने बताया कि बाबा बलजिंदर सिंह ने उनसे 10 लाख रुपए लेकर मामला निपटाने को कहा। उनके पास एक वीडियो भी है, जिसमें वह महिला के साथ समझौते की बात करने बाबा बलजिंदर के पास गए थे।

थाना सिटी जगराओं के SHO अमृतपाल सिंह ने कहा कि बाबा बलजिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest News

वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत
भिवानी पहुंचने पर वल्र्ड कप में रजत पदक विजेता पूजा बोहरा का फूल मालाओं के साथ परिजनों व खेल प्रेमियों...
पंजाब विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक की गई स्थगित
जगुआर दुर्घटना में मारे गए भारतीय वायुसेना के पायलट जून में बने थे पिता , एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे
नागरिकता, आधार और समय पर मतदाता सूची संशोधन पर सुप्रीम कोर्ट के चुनाव आयोग से किए सवाल
ख़त्म हुई SYL विवाद पर पंजाब-हरियाणा के CM की मीटिंग , जानिए किस बात पर बनी सहमति
उड्डयन मंत्रालय को सौंपी गई एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट, AAIB कर रही है जांच
CM भगवंत मान ने सेहत बीमा योजना की लॉन्च , पंजाब के सभी लोगों को 10 लाख तक मुफ्त इलाज