भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा ने पटवारी मारपीट मामले में विपक्षी दल के विरोध में खालड़ा थाने पर दिया धरना

भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा ने पटवारी मारपीट मामले में विपक्षी दल के विरोध में खालड़ा थाने पर दिया धरना

 हाल ही में खालड़ा में एक मामला सामने आया जहां अपने घरेलू काम के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली पर आ रहे गुरप्रीत सिंह पटवारी को निजी रंजिश के चलते खालड़ा में रहने वाले कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। जिसके बाद खालड़ा थाना पुलिस ने पटवारी गुरप्रीत सिंह के बयानों के आधार पर करीब 25 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया जब भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा और पीड़ित गुरप्रीत सिंह पटवारी के परिवार ने आरोप लगाया कि गुरप्रीत पटवारी की विपक्षी पार्टी ने सिविल अस्पताल के कुछ डॉक्टरों के साथ मिलीभगत करके पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए फर्जी एमएलआर पेश की है। 

जैसे ही यह बात सामने आई, भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा ने पीड़ित परिवार की मदद और न्याय की मांग को लेकर खालड़ा पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए गुरप्रीत पटवारी की माता मनजीत कौर व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के नेता अज कुमार चीनू ने कहा कि 26 मार्च को गुरप्रीत पटवारी पर कुछ लोगों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया था, जिसमें वह घायल हो गए थे।

 जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उक्त पक्ष के 25 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन पुलिस ने विपक्षी पक्ष द्वारा दी गई एमएलआर की जांच किए बिना ही गुरप्रीत पटवारी व उसके साथियों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने का प्रयास किया। भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा ने न्याय की मांग को लेकर खालरा थाने पर धरना दिया।

 उन्होंने कहा कि उक्त विपक्षी दल द्वारा पुलिस को सौंपी गई एमएलआर 27 मार्च की है। जबकि 27 मार्च को विपक्षी दल के दो सदस्यों द्वारा फर्जी तरीके से घायल होने तथा सिविल अस्पताल के कुछ डाक्टरों की मदद से फर्जी एमएलआर बनवाने की वीडियो खालड़ा पुलिस को देकर मामले की निष्पक्ष जांच करने तथा आरोपी विरोधियों तथा फर्जी एमएलआर काटने वाले डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। 

Screenshot (20)

Read Also ;26/11 हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा जल्द ही आ सकता है भारत

उधर, इस मामले संबंधी मीडिया को जानकारी देते हुए खालड़ा थाने के एसएचओ परमजीत सिंह विरदी ने बताया कि भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा और पटवारी गुरप्रीत सिंह की माता द्वारा विपक्षी पार्टी पर जाली एमएलआर काटकर झूठा मामला दर्ज करने के लगाए गए आरोपों के खिलाफ उक्त पक्ष की ओर से पुलिस को मांग पत्र सौंपा गया है। एसएचओ ने कहा कि इस मामले की जरूरी रिपोर्ट माननीय डीएसपी साहिब भिखीविंड के ध्यान में लाकर जांच कर मामला दर्ज किया जाएगा और जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द चंडीगढ़ और हिमाचल में मेडिकल अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द
भारत की पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में सभी मेडिकल अधिकारियों की छुट्टियां...
पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की नापाक कोशिश नाकाम
अमेरिकी हथियारों के बाद चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने किया तबाह,
जो देश का विरोधी, वह हमारा भी विरोधी पाकिस्तानी कॉमेडियन पर भड़के पंजाबी एक्टर Binnu Dhillon
भारत की एक और बेटी ने रचा इतिहास। जानिए कौन है लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे पंजाब में किया जा रहा है मॉक ड्रिल का आयोजन
ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान